बुंदेलखंड परिवर्तन महारैली को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संबोधित किया. संबोधन में उन्होंने तीन तलाक का मुद्दा उठाया और सपा-बसपा पर निशाना भी साधा. इस दौरान क्या कहा उन्होंने ये देखिये-

‘बुंदेलखंड की धरती ख़ास है.’

  • पीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत बुंदेली भाषा से की.
  • उन्होंने कहा, ‘बुंदेलखंड के लोगों ने खून बहाया है.’
  • मोदी ने यह भी बोला कि यह आल्हा ऊदल और महाराज छत्रसाल की धरती है.
  • ‘किसान मिट्टी में सोना पैदा करता है, पर किसानो को पानी नहीं मिला.’
  • उन्होंने बताया कि केन बेतबा नदी को जोड़ने का काम अटल जी ने किया.
  • बुंदेलखंड को परियोजनाओं के लिए पैसे दिए गए थे, पर अभी तक काम पूरा नही हुआ है.
  • मोदी राज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है, मोदी खुद को खपाने के लिए निकला  है.

‘बेटी को गर्भ में मारने वाला जेल जायेगा’-

  • उन्होंने बेटी को बचाने की बात भी मोदी ने कही.
  • उन्होंने कहा, ‘बेटी को गर्भ में मारना पाप है, अगर कोई हिन्दू माँ के गर्भ में बेटी को मारेगा वो जेल जायेगा.’
  • ‘बेटियां है तो दुनिया कायम है, बेटियों, माताओं, बहनों की इज्ज़त होनी चाहिए.’
  • मोदी ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों को जानना ज़रूरी है.

तीन तलाक के मुद्दे को उठाया-

  • पीएम ने तीन तलाक के मुद्दे पर भी अपनी बात कही.
  • ‘अगर कोई फ़ोन पर तीन तलाक़ बोल देगा तो क्या मुसलमान बेटियों की ज़िन्दगी तबाह हो जाये.’
  • पीएम ने तीन तलाक मुद्दे को राजनीतिक मुद्दा ना बनाने की अपील की.
  • उन्होंने कहा, ‘मै निवेदन करता हूँ की जो लोग टीवी पर चर्चा में भाग लेते है वो महिलाओं के अधिकारों को हिन्दू-मुस्लिम मुद्दे से ना जोड़े.’
  • ‘महिलायों के अधिकार का मुद्दा एक विकास का मुद्दा है.’
  • उन्होंने कहा, ‘मै आश्चर्यचकित हूँ कि कुछ पार्टी केवल वोट बैंक के नाम पर मुस्लिम औरतों के अधिकारों से उन्हें वंचित रखना चाहती है.’

सपा-बसपा पर साधा निशाना-

  • इस दौरान मोदी ने यूपी की राजनीति पर भी जम कर हमला बोला.
  • सपा-बसपा पर मोदी ने निशाना साधा.
  • उन्होंने कहा, ‘यूपी के लोगों ने बहुत राजनीति देखी है, सपा-बसपा ने यूपी को बर्बाद किया, ये लूट की सरकारें है.’
  • उन्होंने कहा कि दोनों पार्टी एक दूसरे को बचाती है.
  • मोदी ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना है.’
  • मोदी ने कहा, ‘एक पार्टी को परिवार बनाने की चिंता, एक पार्टी को सिर्फ सत्ता में आने की चिंता, तीसरे हम है जिन्हें बस यूपी बनाने की चिंता’
  • उन्होंने यह भी कहा कि यूपी ने कई पीएम दिए है, यूपी पर मेरा भी हक है.
  • पीएम ने कहा, ‘मै यूपी में इतना काम करना चाहता हूँ जितना किसी पीएम ने नहीं किया होगा.’
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें