संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित कई विपक्षी सदस्यों का अभिवादन किया।
विपक्षी सदस्यों को पीएम का अभिवादन-
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोसी कार्यवाही शुरू होने से पांच मिनट पहले सदन में पहुंचे।
- पीएम मोदी विपक्षी सदस्यों की तरफ बढ़े और पहली कतार में बैठे नेताओं का अभिवादन किया।
- पहली कतार में सोनिया गांधी के अलावा कई विपक्षी नेता बैठे थे।
- पीएम मोदी ने सोनिया गांधी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया।
- इस दौरान उन्होंने देवगौड़ा, खड़गे, यादव तथा थंबीदुरई से हाथ भी मिलाया।
- उन्होंने खड़गे तथा यादव से संक्षिप्त बातचीत भी की।
- पीएम मोदी ने दूसरी कतार में बैठे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी अभिवादन किया।
- मोदी के सदन में दाखिल होते ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सदस्य अपनी-अपनी सीटों पर खड़े हो गए।
- प्रधानमंत्री के बैठने के बाद ही वे अपनी सीटों पर बैठे।
- पीएम मोदी ने उम्मीद उम्मीद जताई कि तीन सप्ताह से लंबे मॉनसून सत्र के दौरान सांसद देश हित में गुणवत्तापूर्ण चर्चा में हिस्सा लेंगे।
मॉनसून सत्र बेहद खास-
- राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डालने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह मॉनसून सत्र कई तरह से बेहद खास है,
- उन्होंने कहा कि देश अपने नए राष्ट्रपति का निर्वाचन करेगा।
- पीेएम मोदी ने कहा कि हम 15 अगस्त को आजादी की 70 साल की यात्रा पूरी कर रहे हैं।
- उन्होंने कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन के 75 साल पूरे होंगे।
जीएसटी का बताया सफल, किसानों को किया नमन :
- 16 दिन पहले लागू हुए जीएसटी को पीएम ने सफल बताया है।
- कह कि जब देश के सभी राजनीतिक दल, सभी सरकारें सिर्फ और सिर्फ राष्ट्रहित के तराजू पर तौलकर फैसला करती हैं,
- तो कितना महत्वपूर्ण राष्ट्रहित का काम होता है, वह जीएसटी में सफल और सिद्ध हो चुका है।
- मोदी ने किसानों को नमन करते हुए कहा सत्र के शुरुआत में देश के किसानों को नमन किया।
- उन्होंने कहा कि हम उन किसानों को नमन करते जो इस मौसम में कठोर मेहनत कर देश की खाद्य सुरक्षा का इंतजाम करते हैं।
- पीएम ने कहा कि देशवासियों का इस मॉनसून सत्र पर विशेष ध्यान रहेगा।