प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मंगलवार को सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए मीटिंग की। मीटिंग में कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। ऐसा माना जा रहा है कि संसद के शीतकालीन सत्र में नोट बंदी को लेकर हमला किया जा सकता है इसलिए प्रधानमंत्री में विपक्षी दलों से अपील की है कि वह नोट बंदी का समर्थन करें। साथ ही जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करें। इस बीच जद (यू) के नेता शरद यादव ने कहा कि सभी विपक्षी दल मुद्दे पर आगे की रणनीति तय करने के लिए कल फिर मुलाकात करेंगे।
नोटबंदी के फैसले के खिलाफ विपक्ष एकजुट
- मीटिंग में दिल्ली की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जनता को हो रही असुविधा को देखते हुए 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने की निंदा की।
- उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आग्रह किया कि वह केंद्र सरकार को निर्देशित करें कि सरकार अपने कदम वापस ले।
- बता दें कि बुधवार से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है।
- नोटबंदी के सरकार के फैसले के खिलाफ विपक्ष एकजुट है।
- विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है।
- संसद सत्र में लोकसभा और राज्यसभा चुनाव एक साथ कराने की संभावना पर भी चर्चा हो सकती है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें