विशुन राय कॉलेज के प्रिंसिपल और बिहार के चर्चित टॉपर कांड के मुख्य आरोपी बच्चा राय को पुलिस ने वैशाली से गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि वह खुद ही आत्मसर्मपण करने आया था।
बच्चा राय पर आरोप है कि छात्रों को टॉप करवाने के लिए मोटी रकम वसूलता था और इसके लिए 1-2 लाख रुपये तक लेता था।
जबकि गिरफ्तार किए जाने के बाद टॉपर कांड के मुख्य आरोपी अमित उर्फ बच्चा राय ने कहा कि वो निर्दोष हैं उसने कहा कि लारकेश्वर का भी इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।
RJD विधायक सुबोध राय ने उन दावों को खारिज किया जिसमें कहा गया कि बच्चा राय पूर्व में RJD का नेता रह चुका है। न्होंने कहा कि उसका आरजेडी से कोई संबंध नहीं रहा है और ना ही लालू यादव के संपर्क में रहा है।
जबकि एक अन्य RJD विधायक ने कहा था कि बच्चा राय बच्चों से मार्कशीट बनाने के लिए मोटी रकम वसूलता था बच्चा यादव और कई बार तो पैसे नहीं मिलने पर मार्कशीट भी नहीं देता था।
विशुन राय कॉलेज के प्रिंसिपल बच्चा राय पुलिस को चकमा देकर आत्मसर्मपण करने आ रहा था लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसकी तलाश में कई जगह छापेमारी कर चुकी थी।