रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन(DRDO) ने एक बार फिर से एक कीर्तिमान रच दिया है. जिसके तहत आज ओडिशा के चांदीपुर में संगठन द्वारा पृथ्वी-II बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण कर लिया गया है. बता दें कि आज सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर इस मिसाइल को बलासोर के चांदीपुर में टेस्ट किया गया है. इस टेस्ट में DRDO और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) ने साझा होकर इसे अंजाम दिया है.
मिसाइल का 4,600 किलोग्राम है वज़न :
- DRDO और BDL के जॉइंट ऑपरेशन ने एक नए कीर्तिमान को रच दिया है.
- बता दें कि आज इन दोनों संगठनों ने साझा होकर एक टेस्ट को अंजाम दिया है.
- इस टेस्ट में पृथ्वी-II बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण कर लिया गया है.
- बता दें कि यह परीक्षण ओडिशा के बलासोर स्थित चांदीपुर में किया गया है.
- जो एक सफल परीक्षण माना जा रहा है, DRDO आगे भी ऐसे परीक्षण को अंजाम देने की तैयारी में है.
- बता दें कि इस मिसाइल को आज ओडिशा में करीब 9 बजकर 50 मिनट पर लांच किया गया था.
- वैज्ञानिकों की माने तो यह मिसाइल करीब 4,600 किलोग्राम एक वज़न वाली मिसाइल है.
- साथ ही इस मिसाइल की लंबाई करीब 8.56 मीटर बताई जा रही है.
- यही नहीं इस मिसाइल का डायमीटर करीब 110 सेंटीमीटर बताया जा रहा है.
- गौरतलब है कि यह मिसाइल एकल चरण तरल ईंधन है जो अपने आप में इस मिसाइल की खासियत है.
- बता दें कि इस मिसाइल को आज चांदीपुर के लांचपैड नंबर 3 से लांच किया गया है.
- ख़ास बात यह है कि यह रेंज एकीकृत टेस्ट रेंज है जहाँ से कई मिसाइलें टेस्ट की जाती हैं.
- यही नहीं इस मिसाइल का पहला परीक्षण सन 1996 में चांदीपुर में ही हुआ था.
- भारत में विज्ञान एक नए आयाम पर पहुँच चुका है जिसके चलते यहाँ आये दिन नए परीक्षण होते हैं.
- ऐसे ही परीक्षणों के चलते भारत आज विश्व में विज्ञान के क्षेत्र में अपना नाम स्थापित कर चुका है.
यह भी पढ़ें :
पेरिस जलवायु समझौते से US ने किया किनारा, ओबामा ने की निंदा!