प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बड़े नोटों को बंद करने के ऐलान के बाद देश में लोगों को ख़ासा दिक्कत पेश आ रही है। देश में लोगों के पास बड़ी नोट ना होने और खुल्ले पैसों की कमी के चलते उन्हें अस्पतालों में सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है । नोट बंद करते समय पीएम मोदी ने साफ कहा था कि हॉस्पिटल, पेट्रोल पम्प और रेलवे जैसे संस्थान में अभी भी 500 और 1000 के नोट चलेंगें लेकिन इसके बाद भी निजी अस्पतालों में मनमानी चल रही है । यही नही केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा के नोएडा स्थित कैलाश अस्पताल व जेपी अस्पताल में भी 500 व 1000 का नोट नहीं लिए जा रहे हैं।
केंद्रीय पर्यटन मंत्री के अस्पताल में भी नहीं लिये जा रहे 500 व 1000 के नोट
- पीएम मोदी ने परसों आधी रात से 500 और 1000 के नोटों को बंद करने का ऐलान कर दिया ।
- प्रधानमंत्री के इस ऐलान के बाद देश में हाहाकार मच गया ।
- नोट बंद करते समय पीएम मोदी ने साफ कहा था कि हॉस्पिटल, पेट्रोल पम्प और रेलवे जैसे संस्थान में अभी भी 72 गनते तक ये नोट मान्य होंगे।
- लेकिन इसके बाद भी निजी अस्पतालों में अन्मानी कि जा रही है ।
- यहाँ तक की केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा के नोएडा स्थित कैलाश अस्पताल व जेपी अस्पताल में भी इन नोटों को लेने से मन कर दिया गया।
- निजी अस्पतालों की इस मनमानी के चलते मरीजों के परिजन जगह-जगह हंगामा कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें :नए डिजाइन और नए रंग के साथ आयेगा 1000 नोट!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें