दंगल में गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाने वाली ज़ायरा वसीम का श्रीनगर में जमकर विरोध किया गया. विरोध के दौरान विरोधियों ने ज़ायरा वसीम के पोस्टर को जलाया. कुछ नकाबपोश कट्टरपंथियों ने ज़ायरा के विरोध में नारे भी लगाए.
पूरा देश कर रहा है ज़ायरा का समर्थन-
- ज़ायरा वसीम ने दंगल में शानदार अभिनय किया है.
- इस कारण उनको मिली शोहरत से वो कश्मीरी युवाओं में काफी लोकप्रिय हो रही है.
- हाल ही में कश्मीर की रहने वाली ज़ायरा कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती से मुलाकात की.
- इस मुलाक़ात के दौरान ज़ायरा ने बेटियों को पढ़ने और महिला सुरक्षा पर चर्चा की.
- मुफ़्ती से हुई इस मुलाक़ात के बाद सोशल मीडिया पर ज़ायरा को जमकर ट्रोल किया गया.
- इसके बाद उन्होंने एक ख़त अपने सोशल मीडिया पर ड़ाला.
- इसमें उन्होंने लिखा कि मुझे एक रोल मॉडल माना जा रहा है.
- आगे उन्होंने लिखा, ‘मैं यह साफ़-साफ़ बता देना चाहती हुई कि वो किसी की प्रेरणास्रोत नहीं है.’
- ज़ायरा वसीम का समर्थन में पूरा देश है.
- गीता फोगाट, बबिता फोगाट, आमिर खान, साक्षी तंवर आदि कई लोगों में ज़ायरा का समर्थन किया है.