संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत का कुछ राज्यों में विरोध जारी है। यह फिल्म कल यानी 25 जनवरी को रिलीज की जानी है। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ किला बंद कर दिया गया है। मंगलवार रात अहमदाबाद के एक मॉल में तोड़फोड़ की गई और कई गाड़ियों में आग लगा दी गई. महाराष्ट्र पुलिस ने बुधवार को फिल्म के विरोध में तोड़फोड़ करने वाले 30 लोगों को हिरासत में ले लिया। सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट मनोहर लाल शर्मा ने एक अर्जी दायर की है.
इसमें फिल्म के कुछ सीन हटाने की मांग की गई है. इस पर सोमवार को सुनवाई की जाएगी. शर्मा ने फौरन सुनवाई की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया. बता दें कि राजपूतों के संगठन करणी सेना फिल्म का विरोध किया है. उनका कहना है कि इसमें ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ की गई है. सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म को 25 जनवरी को रिलीज करने का ऑर्डर दिया है.
इन पांच राज्यों मे विरोध ज्यादा
1 राजस्थान
राजपूत करणी सेना लगातार फिल्म पद्मावत पर बैन की मांग कर रही है। मंगलवार सुबह से ही चित्तौड़गढ़ किले को बंद रखा गया है. शहर में सुरक्षा काफी सख्त की गई है.निम्बाहेड़ा में राजपूतों ने हाईवे पर टायल जलाकर प्रदर्शन किया। संजय लीला भंसाली के विरोध में और महारानी पदमिनी के सम्मान में नारेबाजी की.
2 गुजरात
अहमदाबाद में मंगलवार को कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। एक मॉल में में कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की.बुधवार को यहां 44 लोगों को हिरासत में लिया गया. डीजीपी प्रमोद कुमार ने बताया है कि पद्मावत की रिलीज को लेकर पूरे राज्य में सिक्युरिटी टाइट कर दी गई है। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों से छिटपुट प्रदर्शन किए जा रहे हैं। लोगों ने टायर जलाकर रोड ब्लॉक किए हैं। 8 बसों को आग लगाई गई. पीएसआई की 241 और आरएएफ की 8 कंपनियां तैनात की गई हैं.
-कुछ लोगों ने सोमवार को मेहसाणा में बसों को आग के हवाले कर दिया था. नॉर्थ गुजरात के कुछ हिस्सों में शनिवार को भी बसों पर हमले किए गए थे। जिसके बाद गुजरात स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (GSRTC) ने गांधीनगर, मेहसाणा और बनासकांठा में बस सर्विस को कुछ वक्त के लिए रोक दिया था.
3 मध्यप्रदेश
फिल्म पद्मावत के रिलीज के विरोध में मंगलवार को राजपूत समाज सहित हिन्दू संगठनों ने भोपाल कलेक्टोरेट का घेराव किया. दूसरी ओर रायल राजपूत संगठन के लोगों ने भी मंगलवार शाम भोपाल में ज्योति टॉकीज के बाहर प्रदर्शन किया,करणी सेना, राजपूत समाज, संस्कृति बचाओ मंच, हिन्दू युवा वाहिनी, बजरंग दल और ब्राह्मण समाज ने चक्काजाम के दौरान नारेबाजी भी की.
4 हरियाणा
प्रदेश के कई शहरों में सिनेमा मालिक पद्मावत की स्क्रीनिंग पर अब भी पशोपेश में हैं. गुड़गांव, फरीदाबाद, चंडीगढ़, पंचकूला और पलवल में धारा-144 लगा दी गई है। सिनेमाघरों के बाहर पुलिस तैनात है। गुड़गांव के सिनेमा हॉल व मल्टीप्लेक्स के 200 मीटर दायरे में धारा 144 लागू कर दी है.फरीदाबाद में भी 23 जनवरी से 7 फरवरी तक धारा144 लागू रहेगी। कुरुक्षेत्र कैसेल मॉल पर पद्मावत फिल्म की रिलीज को लेकर धारा 144 लागू हो चुकी है।
5 महाराष्ट्र
यहां मुंबई में फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। तोड़फोड़ की कोशिश कर रहे 30 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
सिनेमा मालिकों ने होम मिनिस्ट्री को लिखा लेटर
सिनेमा ऑर्नस एंड एक्जिबिटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAEI) ने होम मिनिस्ट्री ने गृह मंत्रालय को लेटर लिखा है। इसमें पद्मावत की रिलीज के दौरान थियेटर्स के बाहर पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने की अपील की गई है।एसोसिएशन ने थियेटर्स को सलाह दी है कि वे पूरी सुरक्षा तय होने के बाद ही फिल्म रिलीज करें।
फिल्म को लेकर विवाद क्या है?
राजस्थान में करणी सेना, बीजेपी लीडर्स और हिंदूवादी संगठनों ने इतिहास से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। राजपूत करणी सेना का मानना है कि इस फिल्म में पद्मिनी और खिलजी के बीच सीन फिल्माए जाने से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची। फिल्म में रानी पद्मावती को भी घूमर डांस करते दिखाया गया है। जबकि राजपूत राजघरानों में रानियां घूमर नहीं करती थीं
हालांकि, भंसाली साफ कर चुके हैं कि ये ड्रीम सीक्वेंस फिल्म में है ही नहीं.