अमेरिका :सोमवार को भारतीय मूल निवासी कमला हैरिस को अमेरिका के सीनेटर के रूप में चुनीं गयीं .इक्यावन वर्षीया हैरिस ने 1,904,714 वोटों से जीत दर्ज की.
अमेरिका में हो रहे चुनाव भारतीयों का दबदबा
- 56 फीसदी लोगों ने कमला को और 26 फीसदी ने सांचेज को पसंद किया.
- सबसे खास बात कि कमला हैरिस को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबाम और उपराष्ट्रपति का समर्थन हासिल.
- कमला की मां एक भारतीय महिला थी और बाद में वो चेन्नई से अमेरिका चली गई.
- कमला हैरिस का जन्म अमेरिका के ऑकलैंड शहर में हुआ था.
- अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय लोगों का अहम योगदान है.
- राष्ट्रपति पद की दावेदारी में आगे चल रहे ट्रम्प ने
- अमेरिका स्थित भारतीयों को रिझाने का हर संभव प्रयास किया है.
- ट्रम्प ने तो मोदी की तारीफ़ तक कर डाली थी
- साथ ही हिंदी भाषा में बोले गए लफ्ज़ काफी दिन तक चर्चा का विषय रहे थे.
- हिलेरी क्लिंटन और ट्रंप दोनों बड़े नेताओं के खेमें में भारतीय महिलाओं की हिस्सेदारी रही है और उन्होंने अहम भूमिका भी निभाई है.
- हिलेरी क्लिंटन और ट्रम्प के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा है.
- कुछ देर में नतीजे साफ़ आ जाएँगे की अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कोण होने वाला है.
- पर एक बात साफ़ है अमेरिका में भी भारतीय नारी शक्ति का जोर है.
- भारत के लिए यह पल गौरवपूर्ण होना चाहिए.