जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर अबु दुजाना को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया। इसे सेना और सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है। हालाँकि इसके बाद इलाके में पथराव की खबरें उठी थी। अबु दुजाना के एनकाउंटर पर सेना की प्रेस वार्ता की। आईजी मुनीर खान ने प्रेस वार्ता में कहा कि पथराव हो या न हो, बाधा आए या न आए, हमारे ऑपरेशंस चलते रहेंगे।
मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकी-
- पुलवामा के एक गांव में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए
- आईजी कश्मीर मुनीर खान ने बताया कि इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए
- लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर अबु दुजाना को भी सुरक्षा बलों ने ढेर किया
- दूसरा स्थानीय आतंकवादी आरिफ लालिहारी को भी सेना ने मार गिराया है।
- आईजी मुनीर ने बताया कि इसके बाद इंटरनेट सेवा को भी कुछ देर के लिए बाधित किया गया।
- आईजी मुनीर खान ने प्रेस वार्ता में कहा कि कश्मीर के लोगों को आतंकी भड़का रहे हैं।
A++ आतंकी मारा गया-
- लेफ्टिनेंट जनरल जे एस संधु ने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा का A++ आतंकी मुठभेड़ में मारा गया।
- उन्होंने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि वह वास्तव में कई हमलों में शामिल नहीं था।
- उन्होंने बताया कि वो उपद्रव था और यहाँ अय्याशी कर रह गया था।