कश्मीर के पुलवामा जिले में सेना की आतंकियों के साथ मुठभेड़ लगातार दूसरे दिन जारी है। इस मुठभेड़ में अब तक तीन आतंकी मारे जा चुकें हैं।
लगातार दूसरे दिन मुठभेड़ जारी-
- आतंकवादियों के साथ सेना की मुठभेड़ लगातार दूसरे दिन भी जारी है।
- इस मुठभेड़ में सेना को तीसरे आतंकवादी का शव बरामद हुआ है।
- यहाँ 5 आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है।
- सेना द्वारा चलाया गया ऑपरेशन जारी है।
- बीते दिन से चल रही मुठभेड़ में कुल तीन आतंकी मारे गए है।
- दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सोमवार शाम सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी।
- इस मुठभेड़ में दो आतंकी ढ़ेर हो गए।
- सेना को खुफिया जानकारी मिली थी जिसके बाद बामनू गांव में कार्रवाई की गई थी।
आतंकियों को ढूंढ कर खत्म कर रही है सेना-
- कश्मीर के हालातों पर काबू पाने के लिए सेना ने आतंकियों को ढूंढ कर खत्म करना शुरु किया है।
- इस ऑपरेशन के तहत सेना ने इलाके के जंगलों में छुपे हुए आतंकियों की खोज शुरु कर दी है।
- बता दें कि हाल ही में सेना ने 12 आतंकियों की सूची जारी की है।
- सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक इस सूची में शामिल आतंकियों को जल्द ही ढेर किया जाएगा।
आतंकियों ने पुलिस पार्टी को बनाया निशाना-
- बीते दिन अनंतनाग में आतंकियों ने पुलिस पार्टी को निशाना बनाया था।
- आतंकियों ने बस स्टैंड के पास पुलिस टीम हमला हमला किया गया था।
- इस हमले में एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया था।
- घायल पुलिसकर्मी को श्रीनगर के राज्य अस्पताल में रेफर किया गया था।
- अज्ञात आतंकियों द्वारा हुए हमले के बाद इलाके में तलाशी अभियान जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: पुलवामा: मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकी को किया ढेर!
यह भी पढ़ें: अनंतनाग: पुलिस टीम पर हुआ आतंकी हमला, एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल!