जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने 26 अगस्त की सुबह पुलिस लाइन पर आत्मघाती हमला किया। इस हमले को साल का सबसे बड़ा आतंकी हमला बताया जा रहा है। इस आतंकी हमले में सुरक्षा बलों ने तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक़ ये तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के आतंकवादी थे।
सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी-
- आतंकवादियों ने शनिवार तड़के पुलवामा पुलिस लाइन पर हमला कर दिया।
- आतंकवादियों ने सुरक्षाचौकी पर ग्रेनेड फेंके और गोलीबारी की।
- इसके साथ ही पुलवामा के रिहायशी इलाकों को भी इन आतंकियों ने निशाना बनाया।
- आतंकियों से हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया।
- ये तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए थे।
- मारे गए आतंकियों की पहचान अबू साद, दाऊद और अल बकर के रूप में की गई है।
यह भी पढ़ें: पुलवामा में सबसे बड़ा आतंकी हमला, 8 जवान शहीद
8 जवान शहीद-
- पुलवामा ने 26 अगस्त की सुबह आतंकियों ने पुलिस लाइन पर हमला कर दिया।
- इस हमले में 8 जवान शहीद हो गए।
- इस हमले को साल का सबसे बड़ा आतंकी हमला बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: जब जेटली के एक ट्वीट ने खोली पाकिस्तान आर्मी की पोल
यह भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमले में दो जवान शहीद, मुठभेड़ जारी