जम्मू-कश्मीर कश्मीर में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है. इस ऑपरेशन में पुलिस, CRPF और 50 आरआर के जवान भी शामिल थे. जम्मू-कश्मीर के सम्बुरा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया जबकि 2 आतंकी जख्मी हालत में भागने में कामयाब रहे.
ख़बरों के मुताबिक, मारा गया आतंकी उम्र लश्कर के अबु इस्माइल ग्रुप का बताया जा रहा है. सुरक्षाबलों ने मौके से एक AK-47 भी बरामद की है.
आतंकियों ने शुरू की थी फायरिंग:
- जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के सम्बुरा में आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद ऑपरेशन चलाया गया था.
- इसमें 50 राष्ट्रीय राइफल्स और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SoG) के जवान शामिल थे.
- रविवार शाम सुरक्षाबलों की ज्वाइंट टीम सम्बुरा के अकरम दार मोहल्ला पहुंची।
- उसी वक्त आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी.
- छिपे हुए तीनों आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया था.
- यहाँ एक पाक आतंकी उमर को इस ऑपरेशन में मार गिराया गया था.
- जबकि दो अन्य घायल आतंकियों में लश्कर का टॉप कमांडर अयूब ललहारी और आतंकी रहमान शामिल है.
- रहमान पाकिस्तानी आतंकी है जबकि अयूब पुलवामा का रहने वाला ही बताया जा रहा है.
- घाटी में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है.
- सुरक्षाबलों का बीते एक हफ्ते में ये सातवां ऑपरेशन है.
- सेना ने तैयार की गई लिस्ट के आधार पर अबतक 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर किया है.