जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ कैंप पर हमला किया. सोमवार को त्राल स्थित सीआरपीएफ कैंप पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका. इस हमले में दो जवान घायल हुए.
इस महीने सीआरपीएफ कैंप पर दूसरा आतंकी हमला-
- पुलवामा के त्राल में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकियों ने ग्रेनड से हमला किया.
- इस हमले में सेना के दो जवान घायल हो गए.
- इस महीने का यह दूसरा सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमला है.
- इससे पहले कृष्णा घाटी क्षेत्र में सोमवार को लगातार पाकिस्तानी आर्मी ने एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन किया.
- सेना के अनुसार इस साल एलओसी पर 24 से ज्यादा बार घुसपैठ की कोशिश की गई है.
- इस दौरान कुल 43 हथियारबंद घुसपैठी मारे गये है.
बीते 7 दिनों में 16 आतंकी ढ़ेर-
- ख़बरों के मुताबिक़ बीते 7 दिनों में 16 आतंकवादियों को सेना ने ढेर किया है.
- ये आंतकी घाटी में अशांति और आतंक फैलाने की साजिश कर रहे थे.
- भारतीय सेना ने 10 जून को एक ट्वीट के ज़रिए जानकारी दी थी कि 93 घंटों के अंदर 13 आतंकी मारे गए है.
- ये आतंकी एलओसी उरी सेक्टर, गुरेज, नौगामा, माछिल और नार्दन कमांड में ढेर किये गए थे.
यह भी पढ़ें: अमेरिका से आया बुलावा, पीएम मोदी 25-26 जून को करेंगे यूएस का दौरा!
यह भी पढ़ें: अपने संसाधनों से किसानों का क़र्ज़ माफ़ करें राज्य-जेटली