जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को हुए आत्मघाती हमले में तीन जवान शहीद हो गए। शहीदों में एक पुलिसकर्मी, केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल (सीआरपीएफ) का हवलदार और एक जवान हैं।
आतंकियों ने सुरक्षा चौकी पर फेंका ग्रेनेड-
- पुलिस के मुताबिक, आतंकवादी शनिवार तड़के 3.04 बजे पुलवामा जिले की पुलिस लाइन में घुसे और एक सुरक्षा चौकी पर ग्रेनेड फेंककर गोलीबारी की।
- पुलिस कांस्टेबल इम्तियाज अहमद शेख की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
- जबकि दो पुलिसकर्मी व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के छह जवान घायल हो गए।
- पुलिस ने बताया, ‘सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल और जवान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।’ रिपोर्टों के मुताबिक, आतंकवादी जिला लाइन के भीतर आवासीय क्वार्टर तक घुस गए।
- पुलिस सूत्रों के मुताबिक, परिवारों को सुरक्षित निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
- परिसर के भीतर एक इमारत में आग लगा दी गई।
- आग बुझाने के लिए दमकलकर्मियों को बुलाया गया।
- सुरक्षाबलों ने परिसर को चारों ओर से घेर लिया।
- दोपहर तक भारी गोलीबारी जारी रही।
- प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पुलवामा जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दीं।
- अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
यह भी पढ़ें: पुलवामा में पाक आतंकी उमर को सेना ने किया ढेर
यह भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमले में दो जवान शहीद, मुठभेड़ जारी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें