पिछले साल कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले सुखपाल खरा विवादों में घिर गए हैं. साधू-संतों पर अपने बयान के कारण खरा विवादों में घिरे हैं.
सुखपाल खरा ने ट्वीट के माध्यम से संतों के बारे में अपनी बात कही थी. उन्होंने कहा था कि मानवता और गरीबी के लिए मदर टेरेसा के योगदान के लिए मैं उन्हें सैल्यूट करता हूं. फर्जी साधुओं और संतों के बजाय मदर टेरेसा एक सच्चा ‘संत’ घोषित किए जाने की हकदार हैं.
आम आदमी पार्टी के नेता हैं सुखपाल:
- सुखपाल ने कहा कि फर्जी साधुओं के बजाय मदर टेरेसा संत कि उपाधि की हकदार हैं.
- बाद में उन्होंने मामला बिगड़ते देख सफाई पेश की.
- खरा ने कहा कि मैं फर्जी साधू-संतों के खिलाफ हूँ.
- उन्होंने आगे कहा कि वह वास्तविक साधुओं और संतों के बारे में ऐसा नहीं बोल रहे हैं.
- उन्होंने बोला कि वो केवल उन लोगों के बारे में बात कर रहे हैं जो अन्धविश्वास फ़ैलाने का काम कर रहे हैं.
- पंजाब के चुनावों के मद्देनजर उन्होंने कहा कि पार्टी को बहुमत मिलेगा.
- जनाधार आप के पक्ष में रहेगा.
- खरा ने बताया की सितम्बर में अरविन्द केजरीवाल पंजाब का दौरा करने वाले हैं.
- जिसके बाद चुनावी माहौल में और भी बदलाव आएगा.
- इस बीच उन्होंने एक बड़ी रैली का आयोजन करने कि बात भी कही.
और पढ़ें: ‘आप’ के रसिया नेता की मुश्किलें बढीं, महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप!
बता दें कि जैन धर्मगुरु ने हरियाणा विधानसभा में विधानसभा सदस्यों को संबोधित किया था. जिसपर विशाल ददलानी ने जैन घर्मगुरु के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था. उन्होंने उनके रहन-सहन और पहनावे पर सवाल उठाये थे. इसके बाद से साधू-संतों को लेकर लगातार विवादित बयान दिए जा रहे हैं.