आगामी पंजाब विधासभा चुनावों के लिए सभी पार्टियाँ अपनी तैयारियों में जुटी हैं. ऐसे में पटियाला प्रदेश से दो पूर्व सैनिकों का एक दुसरे से सामना होने वाला है. दरअसल पंजाब कांग्रेस प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह व शिरोमणि अकाली दल के नेता जनरल जेजे सिंह दोनों ने ही पटियाला से अपना नामांकन भरा है. जिसके बाद अब दोनों नेताओं के बीच चुनावी दंगल होगा.
पटियाला है अमरिंदर सिंह की पारंपरिक सीट :
- पटियाला कांग्रेस प्रधान कैप्टन अमरिंदर सिंह की परंपरागत सीट रही है.
- यहां से उनका परिवार बड़ी ही आसानी जीतता आया है
- पिछले विधानसभा में कैप्टन की पत्नी परनीत कौर यहां से जीती थीं
- इस बार शिरोमणि अकाली दल ने यहां से पूर्व सेना प्रमुख जनरल जेजे सिंह को उतार कर चुनावी लड़ाई को काफी दिलचस्प बना दिया है.
- अब मुकाबला दो सैन्य अफसरों के बीच है, इसके अलावा आप ने यहां से डॉ. बलबीर सिंह को टिकट दिया है.
- आपको बता दें कि कैप्टन व जनरल के बीच चुनावी तारीखे जारी होने से पहले से ही घमासान छिड़ी हुई है
- बीते दिनों पंजाब कांग्रेस पार्टी प्रमुख अमरिंदर सिंह ने जेजे सिंह पर निशाना साधा था.
- अपने इस बयान में उन्होंने कहा था कि पहली बार ऐसा होगा कि एक कैप्टन, जनरल को हराएगा.
- जिसके बाद पूर्व सेना प्रमुख रहे जेजे सिंह ने शिरोमणि अकाली दल में प्रवेश किया.
- अपने इस प्रवेश के साथ ही उन्होंने अमरिंदर सिंह पर हमला बोला था.
- जिसके तहत उन्होंने कहा कि अब तक पार्टी प्रमुख के आगे कोई नहीं खड़ा था.
- इसलिए वे जीत के बिगुल बजा रहे थे और उनकी जीत आसान थी.
- परंतु अब में उनके आगे दीवार बनकर खड़ा हूँ देखते हैं कि अब वे कैसे जीत हांसिल करते हैं.