देश के 5 राज्यों में होने वाले चुनावों की कल से शुरुआत हो रही है. जिसके तहत कल पंजाब व गोवा में विधानसभा चुनाव होने हैं. आपको बता दें कि पंजाब में 117 सीटें व गोवा में 40 सीटों पर मतदान होने हैं. जिसके लिए दोनों प्रदेशों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करे जा रहे हैं.
अकाली दल-बीजेपी कर रही हैं सत्ता विरोधी लहर का सामना :
- पंजाब विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र सभी तरह की तैयारियां की जा रही हैं.
- जिसके तहत सभी पार्टियां अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हैं.
- इसी बीच शिरोमणि अकाली दल व बीजेपी के गठबंधन को इस बार विपक्ष ने घेर लिया है.
- जिसके बाद 10 साल तक पंजाब पर राज करने के बाद अब इस गठबंधन को सत्ता विरोधी लहर का सामना करना पड़ रहा है.
- साथ ही अब कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी इस बार पंजाब में सरकार बनाने की भरपूर कोशिशें कर रहे हैं.
- बता दें कि मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद यह पहला चुनाव हो रहा है.
- गौरतलब है कि इस चुनाव में 1.98 करोड़ लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
200 से ज़्यादा अर्धसैनिक बालों की कंपनियां हुई तैनात :
- राज्य में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है.
- जिसके तहत 200 से ज्यादा कंपनियां (एक कंपनी में 80-100 कर्मी होते हैं) तैनात की गई हैं.
- उल्लेखनीय है कि यहां चुनाव प्रचार खत्म होने से मुश्किल से दो दिन पहले एक कार बम विस्फोट हुआ था.
- जिसमें करीब छह लोगों की मौत हो गई.
- पंजाब पुलिस ने इस घटना के आतंकियों से तार जुड़े होने की संभावना जताई है.
चुनाव पर एक नज़र :
मतदाता : 1,98,79,069
महिला मतदाता : 93,75,546
ट्रांसजेंडर मतदाता : 415
उम्मीदवार- 1,145
महिला उम्मीदवार- 81
ट्रांसजेंडर उम्मीदवार-1
मतदान केंद्र-22,615
83 विधानसभा क्षेत्र (सामान्य श्रेणी)
34 विधानसभा क्षेत्र (आरक्षित)
महिला मतदाता : 93,75,546
ट्रांसजेंडर मतदाता : 415
उम्मीदवार- 1,145
महिला उम्मीदवार- 81
ट्रांसजेंडर उम्मीदवार-1
मतदान केंद्र-22,615
83 विधानसभा क्षेत्र (सामान्य श्रेणी)
34 विधानसभा क्षेत्र (आरक्षित)
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें