राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आगामी पंजाब चुनाव के लिए अपना चुनावी बिगुल फूंक दिया है. जिसके तहत आज से वे पटियाला में आगामी चुनावों के लिए प्रचार करेंगे.
2 जनवरी तक करेंगे प्रचार :
- अगले महीने से देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं
- जिसके तहत पंजाब विधानसभा चुनावी मैदान में उतर रही सभी पार्टियाँ अपनी तैयारियाँ कर रही है
- इसी बीच आम आदमी पार्टी ने पंजाब में अपने प्रचार की आज से शुरूआत कर दी है
- जिसके तहत आम आदमी पार्टी के चहरे अरविंद केजरीवाल आज से अपना रोड शो करेंगे
- बताया जा रहा है कि यह प्रचार 2 फरवरी तक चलना है, जिसके लिए वे पंजाब में ही रहेंगे
- बता दें कि अरविंद केजरीवाल आज पटियाला की सभी विधानसभा सीटों पर रोड शो करेंगे.
- यहां से कांग्रेस नेता व पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह उम्मीदवार हैं.
- अरविंद केजरीवाल आज दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक रोड शो करेंगे.
- इसके बाद वह शाम 5 बजे घन्नौर व ज़ीरकपुर के डेरा बस्सी जाएंगे, जहां चुनावी प्रचार करेंगे.
- गौरतलब है कि पंजाब में 4 फरवरी को 117 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है.
यह भी पढ़ें : j&k : गुरेज़ में हिमस्खलन से शहीदों की संख्या बढ़कर हुई 14!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें