आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिसके तहत पार्टी जनता को लुभाने का हर भरसक प्रयास कर रही है. इसी श्रेणी में बीजेपी के पार्टी प्रमुख अमित शाह पंजाब के अमृतसर में रैली को संबोधित कर रहे हैं.
पंजाब कांग्रेस पर साधा निशाना :
- आगामी पंजाब विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र सभी पार्टियां अपनी रैलियाँ करने में जुट गयी हैं.
- इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए बीजेपी भी आज पंजाब के अमृतसर में रैली कर रही है.
- इस रैली को पार्टी प्रमुख अमित शाह के नेतृत्व में कराया जा रहा है.
- जहाँ वे अमृतसर की जनता को संबोधित कर रहे हैं.
- बता दें कि अपने संबोधन में उन्होंने पंजाब की कांग्रेस पार्टी को निशाना बनाया है.
- अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह किस तरह के कैप्टन हैं हमें समझ नहीं आता.
- इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें हमेशा ही राहुल बाबा के आदेशों का पालान करना पड़ता है.
- अमित शाह ने बीजेपी से गठबंधन की हुई शिरोमणि अकाली दल पर भी प्रकाश डाला.
- जिसके तहत उन्होंने पार्टी प्रमुख प्रकाश सिंह बादल की तारीफ़ के पुलिंदे गाड़े.
- उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पता नहीं क्यों कुछ लोग बादल जी का नाम गलत तरह से इस्तेमाल करते हैं.
- परंतु अगर देखा जाए तो पंजाब आज भी उन्ही के नाम से जाना जाता है.