अगले महीने से पंजाब में शुरू होने जा रहे विधानसभा चुनाव में जहाँ एक ओर अकाली दल-बीजेपी के बीच गठबंधन हुआ है, वहीँ कांग्रेस व आम आदमी पार्टी अपने-अपने तरीकों से चुनाव जीतने के प्रयास कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अकाली दल प्रमुख, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल तक चुनाव प्रचार में ताकत झोंक चुके हैं. इसी बीच एक ही परिवार के दो सदस्यों के बीच चुनावी जंग छिड़ गयी है.
एक ही परिवार के सदस्य दो अलग पार्टियों से हैं दावेदार :
- पंजाब के राज्य नवांशहर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक ही परिवार में चुनावों को लेकर तकरार हो रही है.
- यहां से उम्मीदवार 75 वर्षीय चरणजीत सिंह चन्नी के लिए अपने ही परिवार में किसी के खिलाफ चुनाव लड़ना कोई नई बात नहीं है.
- ऐसा इसलिए क्योंकि वह एक बार अपनी मां के खिलाफ भी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं.
- परिवार के भीतर कड़ी राजनीतिक टक्कर होनी तय प्रतीत होती है,
- क्योंकि 26 वर्षीय कांग्रेस उम्मीदवार अंगद सिंह आप उम्मीदवार चन्नी के सामने चुनौती बन कर खड़े हैं.
- आपको बता दें कि अंगद चन्नी के भतीजे भी हैं और चन्नी उनके ताऊ लगते हैं.
- गौरतलब है कि अंगद पंजाब कांग्रेस के दूसरे सबसे युवा उम्मीदवार हैं.
- कांग्रेस की ओर से सबसे कम उम्र के उम्मीदवार 25 वर्षीय दविंदर सिंह घुबाया हैं,
- जो फाजिल्का विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.
- चन्नी नवांशहर से चुनाव लड़ रहे सभी नौ उम्मीदवारों में से सबसे उम्रदराज हैं.
- अंगद चुनावी मैदान में अपने ताऊ के प्रवेश से विचलित नजर नहीं आते.
- बता दें कि वह मौजूदा कांग्रेस विधायक गुर इकबाल कौर के बेटे हैं जो इस बार चुनाव नहीं लड़ रहीं हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें