पंजाब में आज विधानसभा चुनावों का आगाज़ हो गया है. जिसके तहत यहाँ 117 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. बता दें कि लोग आज सुबह से ही लाइने लगाकर खड़े हुए हैं. जिस बीच पंजाब के मजीठा में बूथ नंबर 35 व जलंधर के बूथ नंबर 66 में EVM मशीन में आई खराबी के चलते जनता को इंतज़ार करना पड़ रहा है.
9:30 बजे तक हुआ 8% मतदान :
- पंजाब में आज 117 सीटों के लिए मतदान हो रहा है.
- जिसके चलते सभी मतदाता सुबह 7 बजे से मतदान करने के लिए लाइने बनाकर खड़े हैं.
- जिस बीच मजीठा स्थित बूथ नंबर 35 पर किन्ही कारणों से EVM मशीन खराब हो गयी है.
- वहीँ पंजाब के ही जलंधर में बूथ नंबर 66 में भी एवं मशीन में खराबी आ गयी है.
- जिसके बाद यहाँ लोग इस मशीन ठीक होने का इंतज़ार कर रहे हैं.
- आपको बता दें कि आज पंजाब में 9:30 बजे तक करीब 8% मतदान हुआ है.
- जिसके आगे बढ़ने के आसार नज़र आ रहे हैं.
- वहीँ दूसरी ओर पंजाब के अमृतसर मिओं आज बारिश होने की आशंका जताई जा रही है.
- जिसके तहत सभी मतदाताओं ने अपनी तैयारियां कर ली हैं.
- आपको बता दें कि पंजाब में करीब 1,98,79,069 मतदाता हैं.
- जिसमे से 93,75,546 महिलाएं हैं.
- साथ ही 1,145 उम्मीदवार इस बार अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
- जिसमे से करीब 81 महिला उम्मीदवार हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें