शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने आगामी पंजाब चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. यह घोषणापत्र पंजाब के लुधियाना में जारी किया गया है. इस पत्र में कई तरह के वादे किये गए हैं.
बीजेपी-अकाली दल का हुआ है गठबंधन :
- चुनाव के चलते सभी पार्टियां लोगों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है.
- सभी राजनीतिक दलों की ओर से बड़े-बड़े चुनावी वादे किए जा रहे हैं.
- इसी क्रम में शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल ने भी जनता के साथ बड़ा वायदा किया है.
- बीते दिन अकाली दल ने गरीबों को 25 रुपए किलो घी देने का वादा किया था.
- वहीँ बीजेपी ने भी पंजाब में हर महीने गरीबों को दो किलो घी देने का वादा किया है.
- फतेहगढ साहिब में रैली के दौरान ड़िप्टी सीएम ने कहा कि नीले कार्ड धारकों को अब आटा,
- चावल और दाल के साथ-साथ देसी घी भी 25 रुपए किलो के हिसाब से दिया जाएगा.
- सुखबीर सिंह बादल ने कार्ड धारकों को चीनी भी 10 रुपए प्रति किलों के हिसाब से देने का एलान किया है.
- आपको बता दें कि पंजाब में शनिवार 4 फरवरी को एक ही चरण में चुनाव होगा.
- वहीं 11 मार्च को सभी पांचों राज्यों के चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.
- बता दें कि पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी गठबंध की सरकार है.
- ऐसे में 177 विधानसभा सीटों में शिरोमणि अकाली दल के पास 56,
- बीजेपी के पास 12, कांग्रेस के पास 46 और निर्दलीय विधायकों के पास 3 सीटें हैं.