पंजाब की विधानसभा में आज जो हुआ वो किसी फ़िल्मी ड्रामे से कम नहीं था. हुआ कुछ यूं कि यहाँ पहले दो दलों के बीच में जमकर खींचतान हुई, जिसके बाद ना केवल इस राजनीतिक ड्रामे का वीडियो अपलोड किया गया बल्कि, विधानसभा के सभापति की अवमानना करते हुए पेपर की बॉल भी मारी गयी. जिसके बाद इस काम को अंजाम देने वाले लोगों को सभा के बाहर कर दिया गया.
दो सदस्यों को पूरे सत्र के लिए किया निलंबित :
- पंजाब की विधानसभा में इन दिनों बजट सत्र चल रहा है जिसके तहत यहाँ हर सदस्य इसमें भाग ले रहा है.
- इसी क्रम में आज पंजाब की सभा का सत्र था परंतु यह सत्र कोई आम सत्र नहीं था.
- बल्कि यहाँ पर आज जो हुआ वो एक राजनीतिक ड्रामा माना जा सकता है.
- बता दें कि यहाँ पर आज दो दलों के बीच में घमासान छिड़ गयी,
- जिसके बाद इसने जल्द ही रस्साकशी का रोप ले लिया.
- यहाँ पर आम आदमी पार्टी के MLA सुखपाल खैरा और लोक इन्साफ पार्टी के बैंस भाइयों के बीच यह झड़प हुई.
- जिसके बाद उन्हें सभा पति द्वारा सभा की मर्यादा भंग करने के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
- इससे पहले सभा में खैरा द्वारा जहाँ एक ओर इस पूरे प्रकरण का वीडियो अपलोड कर दिया गया.
- तो वहीँ बैंस भाइयों पर सभापति के ऊपर कागज़ की गेंद बना कर फेंकी गयी.
- जिसके बाद उन्हें इस कृत्य के लिए सदन के पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया.
- यह सिलसिला यही नहीं रुका सदन के बाहर जाने के साथ ही इनके द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया.
- जिसके बाद उनके द्वारा कैप्टेन अमरिंदर सिंह पर आरोप लगाये गए कि उनके कारण ऐसा हुआ है.
- ऐसा इसलिए क्योकि उन्होंने सदन में माफिया का मुद्दा उठा दिया था और जवाब मांगा था.
- इसके साथ ही सिमरनजीत सिंह बैंस का कहना है कि उन्हें सही मुद्दा उठाने पर सदन के बाहर कर दिया गया.
- साथ ही कहा कि यह जनतंत्र अब तानाशाही में बदलता जा रहा है.
यह भी पढ़ें : ‘मेरा घर भाजपा का घर’ से रंग दिया पूरा भोपाल!