पंजाब में भारी बहुमत के साथ इन्डियन नेशनल कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल की है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हाल ही में पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है.आज पंजाब की नवनिर्वाचित कांग्रेस की पहली कैबिनट बैठक थी. जिसमें अमरिंदर सिंह ने सख्त फैसले लिए हैं.
लाल बत्ती गाड़ी पर मनाही
- आज पंजाब के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पहली कैबिनट बैठक की.
- उन्होंने नेताओं को सख्त आदेश दिए हैं.
- कोई भी नेता अपनी गाड़ी में लाल बत्ती का प्रयोग नहीं करेगा.
- पंजाब के मुख्यमंत्री तमाम कैबिनेट और राज्य मंत्री और तमाम नेताओं पर
- ये नियम लागू होगा. जिसका सख्ती से पालन करना ज़रूरी है.
मेनिफेस्टो में किया था वायदा
- कांग्रेस ने पंजाब चुनावों से पहले अपने मेनिफेस्टो में
- इस बात की घोषणा की थी.
- पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए जारी किये गए मेनिफेस्टो में
- साफ़ लिखा था कि अगर पंजाब में कांग्रेस सरकार आई तो वीआईपी कल्चर
- खत्म कर दिया जाएगा. सरकार ने इस तरह अपना वायदा पूरा किया है.
अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर दी जानकारी
- पंजाब के मुख्यमंत्रीं अमरिंदर सिंह ने आज की कैबिनट बैठक में
- लिए गए इस फैसले के बारे में जानकारी दी.
- उन्होंने ट्वीट के ज़रिये इस नियम के बारे में बताया.