आगामी पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए सभी पार्टियाँ अपनी-अपनी तैयारियों में लगी हैं. इसी बीच पंजाब कांग्रेस प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह की पोती अपने दादा के लिए गली-गली भटक कर वोट की मांग कर रहीं है. जिससे अब चुनावी सियासत में एक नया रंग देखने को मिला रहा है.
पोती का नाम सहरइंदर कौर :
- पंजाब के पटियाला राजघराने की राजकुमारी सहरइंदर कौर इन दिनों दादा कैप्टन अमरिंदर के लिए वोट मांग रही हैं.
- सहरइंदर कौर कांग्रेस के सीएम कैंडिडेट अमरिंदर सिंह की पोती है.
- 21 साल की सहर पहली बार इस तरह से चुनाव प्रचार कर रही हैं.
- आपको बता दें कि सहरइंदर चुनाव प्रचार के लिए बेहद सादे कपड़ों में एक नेता की तरह निकलती हैं
- इसके अलावा हाथ में मोबाइल होने के बावजूद हाथ जोड़कर लोगों को प्रणाम करती हैं.
- इसके बाद जब वे मंच पर पहुंचती हैं तो हर शख्स को प्रणाम करना नहीं भूलती हैं.
कौन हैं सहरइंदर कौर?
- दरअसलसहरइंदर कौर कैप्टन अरिंदर सिंह के बेटे रणइंदर सिंह की बेटी हैं.
- 21 साल की सहर ने कोडईकनाल के स्कूल से पढ़ाई की है.
- इसके अलावा दो साल से दादा के साथ सियासत सीख रही हैं.
- आपको बता दें कि सहरइंदर कौर का इंटरनेशनल फैशन एकेडमी पेरिस में दाखिला हो चुका है.
- वे इसी साल के अंत में वहां आर्ट एंड मार्केंटिंग की पढ़ाई करने चली जाएंगी
- राजनीति में आने की बात सहर खारिज भी नहीं करती परंतु अभी पढ़ाई पर फोकस करना चाहती हैं.
- बता दें कि सहर इंदर को इलाके में लोग राजकुमारी कहकर ही पुकारते हैं.
- सहर के दादा कैप्टन अमरिंदर पटियाला के साथ साथ लंबी से भी चुनाव लड़ रहे हैं.
- परंतु सहर सिर्फ पटियाला में ही दादा के लिए वोट मांग रही हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें