पूर्व क्रिकेटर व राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू अब पंजाब कांग्रेस से अपना परचम लहराने को तैयार हैं. इसी बीच अब एक मांग के चलते सियासत गरमाने लगी है. दरअसल पोस्टरों में सिद्दू को सीएम पद देने की मांग हो रही है. जिसके बाद अब आगामी विधानसभा चुनाव और भी रोचक बनने जा रहा हैं.

केजरीवाल ने ली चुटकी :

  • पिच से राजनीति के मंच तक नवजोत सिंह सिद्धू का सफर दिलचस्प रहा है.
  • सिद्धू 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी के लिए प्रचार कर चुके हैं.
  • परंतु अब उन्होंने अपना दल बदल लिया हैं व कांग्रेस का हाथ उनके साथ है.
  • सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने के बाद पंजाब विधानसभा का चुनाव रोचक हो गया है.
  • इसी बीच अमृतसर में दीवारों पर लगे चुनावी पोस्टर चर्चा का विषय बन गए हैं.
  • जिसके बाद अब राजनीति का रंग और भी रंगीन हो गया है.
  • अमृतसर में कई ऐसे पोस्टर देखने को मिले जिसमें लोगों से यह अपील की जा रही है कि वे कांग्रेस को वोट करें,
  • ताकि नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब के मुख्यमंत्री बन सकें.
  • इस पोस्टर में दो चेहरे हैं जिनमें एक चेहरा सिद्धू का है तो दूसरी तस्वीर में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दिख रहे हैं.
  • जिसके बाद जहां राजनीति गरमा गयी है, साथ ही कांग्रेस पार्टी के भीतर भी खलबली मची हुई है.
  • आपको बता दें कि कांग्रेस ने घोषणा की है कि वह कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पंजाब की गद्दी तक का सफर तय करेगी.
  • जिसके बाद इस तरह के पोस्टरों का दीवारों पर लगना अपने आप में चुनावी घमासान को बढ़ावा दे रहा है.
  • आपको बता दें कि इस खबर पर दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने चुटकी ली है.
  • उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि सिद्धू अभी-अभी कांग्रेस में आये हैं,
  • परंतु उनके आते ही पंजाब कांग्रेस में घमासान मच गया है.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें