मध्यप्रदेश में बीते दिनों से किसान आंदोलन चल रहा है, इस आंदोलन का असर अब पूरे देश पर पड़ता नज़र आ रहा है. आपको बता दें की पंजाब के किसानों द्वारा एमपी की ही तर्ज़ पर आंदोलन की शुरुआत कर दी गयी है. जिसके बाद आज वे लुधियाना की सड़कों पर बैठे नज़र आये हैं.
स्वामीनाथन रिपोर्ट लाने की उठी मांग :
- मध्य प्रदेश की ही तरह अब पंजाब के किसानों द्वारा भी आंदोलन शुरू कर दिया गया है.
- बता दें कि एमपी में होने वाले किसान आंदोलन का पूरे देश पर असर पड़ता नज़र आ रहा है.
- जिसके बाद अब पंजाब के लुधियाना में किसान सड़कों पर उतर आये हैं.
- यही नहीं वे इस दौरान सड़क पर बैठकर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
- आपको बता दें कि इन किसानों की मांग है कि इनपर लगे क़र्ज़ को मुक्त कर दिया जाए.
- साथ ही उनके द्वारा यह मांग भी की जा रही है कि स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू की जाए.
- जिसके लिए आज वे लुधियाना के NH-1 पर प्रदर्शन करते नज़र आये हैं.
- आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में हुए किसान आंदोलन के बाद देश के कई राज्यों में आंदोलन की आवाज़ सुनाई दे रही है.
- जिसके तहत राजस्थान के किसानों द्वारा भी ऐलान किया गया था कि वे जल्द ही प्रदेश में आन्दोलन करने वाले हैं.
- जिसके बाद अब पंजाब के किसान भी इसी तर्ज पर आंदोलन करते नज़र आ रहे हैं.
- आपको बता दें कि पंजाब के किसानों द्वारा भी प्रदेश सरकार से क़र्ज़ मांफी की मांग की जा रही है.
- गौरतलब है कि बीते दिन पंजाब सरकार द्वारा छोटे और सीमांत किसानों के लिए एक ऐलान किया गया था.
- जिसके तहत पांच एकड़ और उससे कम ज़मीन रखने वाले किसानों को 2 लाख रूपये का ऋण मांफ कर दिया जायेगा.
- बता दें कि यह ऐलान अमरिंदर सिंह द्वारा बीते दिन पंजाब की विधानसभा में किया गया था.
- जिसके बाद इस ऐलान से करीब 10.25 लाख किसान इस का फायदा उठा सकेंगे.
यह भी पढ़ें : बिहार : गठबंधन की सरकार ने रामनाथ कोविंद को दिया समर्थन!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें