पंजाब में हाल ही में विधानसभा की 117 सीटों के लिए मतदान हुए थे. जिसके बाद यहाँ कांग्रेस पार्टी द्वारा बहुमत के साथ जीत हांसिल की गयी थी. इसी क्रम में बीते दिनों पंजाब कांग्रेस के नौ मंत्रियों द्वारा सरकार बनायीं गयी है. जिसके बाद अब सरकार बनाने व कार्यभार संभालने के साथ ही कई अहम कदम उठाये जा रहे हैं. जिसके तहत पंजाब में हाल ही में 19 आईएएस व पीसीएस अधिकारियों के तबादले के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
जारी होने के साथ ही लागू किये गए आदेश :
- पंजाब में हाल हही में पंजाब कांग्रेस द्वारा जीत हांसिल कर सरकार बनायीं गयी है.
- जिसके तहत सभी नौ मंत्रियों द्वारा अपना-अपना कार्यभार संभाल लिया गया है.
- आपको बता दें कि कार्यभार संभालने के साथ ही सरकार द्वारा कई अहम निर्णय लिए जा रहे हैं.
- इसी क्रम में सरकार द्वारा प्रदेश में कार्यरत 19 IAS व PCS अधिकारियों के तबादले कराने के निर्देश जारी कर दिए हैं.
- इसके साथ ही यह साफ़ कर दिया गया है कि आदेश जारी होने के साथ ही लागू कर दिए जाएँ.
- आपको बता दें कि प्रदेश में अब पंजाब कांग्रेस की सरकार है.
- इस सरकार का नेतृत्व कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा किया जा रह है.
- इसके साथ ही वे प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर भी अपना कार्यभार संभाल चुके हैं.
- जिसके बाद जनता को आस है कि प्रदेश में ड्रग्स जैसी बड़ी समस्याओं से जूझ रही जनता को राहत मिलेगी.
- यही नहीं नयी सरकार उनकी आशाओं पर खरी उतरेगी व उनके हित में निर्णय लेगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें