देश में अगले माह से चुनाव का आगाज़ होने जा रहा है. जिसके लिए ना केवल राजनैतिक पार्टियाँ अपनी तैयारियाँ कर रही हैं बल्कि चार तारीख को होने वाले मतदान के लिए जिला चुनाव अधिकारी भी तैयारियाँ पूरी कर रहे हैं.
सभी को हो मताधिकार :
- आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र जहाँ एक ओर सभी पार्टियाँ तैयारियाँ करने में जुटी हैं.
- वहीँ चुनाव आयोग भी सभी को उनके मताधिकार दिलाने का भरसक प्रयास कर रहा है.
- ऐसे में आयोग द्वारा पंजाब के पिंगलवाडा व कुष्ठाश्रम में सहायक मतदान केंद्र स्थापित किये गए हैं.
- आयोग का कहना है कि देश में विद्दमान हर व्यक्ति को उनका मताधिकार मिलना चाहिए.
- इसके अलावा यह कदम यहां रहने वाले लोगों को एक जगह बैठ कर ही मतदान देने की सुविधा देगा.
- जिला निर्वाचन अधिकारी के के यादव के अनुसार पिंगलवाडा घर व कुष्ठाश्रम में रहने वाले मतदाताओं को विशेष सुविधा के लिए परिसर में ही सहायक मतदान केंद्र स्थापित किये गए हैं.
- आपको बता दें कि इससे पहले यहाँ रहने वाले लोगों को मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए बाहर जाना पड़ता था.
- जिस कारण कई मरीज़ मतदान देने से वंचित रह जाते थे.
यह भी पढ़ें : यूनियन कैबिनेट द्वारा लिए गए अहम फैसले विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें