आज सुबह 10 हथियारबंद बदमाशों ने पंजाब की अतिसुरक्षित नाभा जेल पर हमला कर दिया । हमले के दौरान फायरिंग करते हुए इन बदमाशों ने आतंकी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) के सरगना हरमिंदर सिंह मिंटू सहित पांच अन्य अपराधियों को जेल से छुड़ा लिया। हमले के दौरान बदमाशों ने करीब 100 राउंड गोलियां फायर की जिसमे 2 पुलिस कर्मी घायल हो गए। पंजाब सरकार ने जेल से फरार हुए इन आतंकियों का सुराग देने वाले को 25 लाख रूपए इनाम देने कि घोषणा की है।
पुलिस की वर्दी पहेन कर बदमाशों ने किया था जेल पर हमला
- आज सुबह पंजाब के अतिसुरक्षित नाभा जेल को तोड़कर 6 खालिस्तानी खूंखार आतंकवादियों के फरार हो गये।
- फरार हुए कैदियों में आतंकी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) के सरगना हरमिंदर सिंह मिंटू सहित पांच अन्य अपराधियों शामिल थे।
- बता दें कि जेल के सुरक्षा कर्मियों को चकमा देने के लिए बदमाशों ने पुलिस की वर्दी का इस्तेमाल किया
- पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने आतंकियों को पकड़ने का काम स्पेशल टास्क फाॅर्स को सौप दिया है।
- बादल ने घटना के बाद डीजीपी (जेल) को निलंबित कर दिया गया है।
- इसके साथ ही उन्होंने जेल अधीक्षक तथा उपाधीक्षक को भी बर्खास्त कर दिया गया है।
- सुखबीर सिंह बादल ने भरोसा दिलाया है कि इस आतंकियों को जल्द पकड़ लिया जायेगा।
ये भी पढ़ें :30 नवंबर तक आय कर जमा करके बेहिसाब धन को अवैध होने से बचाएं !