पंजाब में 117 सीटों के लिए अब विधानसभा चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो चुके हैं. जिसके बाद सभी पार्टियाँ महीनों की मशक्कत के बाद अब आराम फरमा रही हैं. साथ ही अपनी जीत के लिए जोड़ गताव भी करने में लगी हैं. इसी बीच पंजाब के शिरोमणि अकाली दल के नेताओं व बादल परिवार ने एक दावा किया है, जिसके तहत उन्होंने कहा है कि लगातार तीसरी बार पंजाब में अकाली दल की जीत होगी और वे एक बार फिर सरकार बनायेंगे.
11 मार्च को होगी गिनती :
- पंजाब में 117 सीटों के लिए 4 फरवरी को चुनाव हो चुके हैं.
- जिसके बाद अब सभी पार्टियां अपनी जीत के लिए गुना-भाग करते नज़र आ रहे हैं.
- वैसे तो तमाम प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो चुकी है.
- जिसके बाद अब आगामी 11 मार्च को वोटों की गिनती होनी है.
- इस बीच चुनाव के बाद तमाम दलों के प्रत्याशी व नेताओं ने राहत की सांस ली है.
- सभी नेता अब गुणा-भाग लगाकर वोटों और रिजल्ट का अनुमान लगा रहे हैं.
- इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल,
- उप मुख्यमंत्री सुखवीर सिंह बादल समेत शिरोमणि अकाली दल के तमाम नेता भी आराम फरमा रहे हैं.
- जिसके बाद प्रकाश सिंह बादल का दावा है कि इस चुनाव ने भी बीजेपी-अकाली गठबंधन की जीत होगी.
- साथ ही सूबे में लगातार तीसरी बार उनकी सरकार बनेगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें