आगामी पंजाब विधानसभा चुनावों में 117 सीटों के लिए करीब 1941 नामांकन भरे गए थे जिसमे से अब केवल 1146 उम्मीदवार ही चुनाव लड़ेंगे. दरअसल बीते दिन नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि थी जिसमे करीब 89 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस लिया है. बता दें कि इससे पहले भी करीब 25 नामांकन वापस लिए जा चुके हैं.
4 फरवरी को होगा चुनाव :
- 4 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए करीब 1941 नामांकन भरे गए थे.
- जिनमे से अब केवल 1146 उम्मीदवार ही चुनाव लड़ेंगे.
- दरअसल बीते दिन नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था.
- जिसमे करीब 89 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस लिया है.
- इससे पहले करीब 25 उम्मीदवार अपने नामांकन वापस ले चुके हैं.
- आपको बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनावों में 117 सीटों के लिए चुनाव लड़ा जाना है.
- इसके अलावा अमृतसर लोकसभा की बात की जाए तो करीब 15 उम्मीदवारों द्वारा नाम दर्ज कराये गए थे.
- इसमें से 5 उम्मीदवारों के नाम को खारिज कर दिया गया था.
- जिसके बाद लोकसभा की सीटों के लिए केवल 9 उम्मीदवार ही बचें है.
- आपको बता दें कि चुनावी परिणाम घोषणा की तारीख 11 मार्च रखी गयी है.
- बता दें कि इस साल बीजेपी, शिरोमणि अकाली दल, पंजाब कांग्रेस व आप पार्टी के बीच घमासान होनी है.