बीते दिनों पंजाब कांग्रेस प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच आगामी पंजाब चुनावों के मद्देनजर ट्विटर वार चल रहा है.
जरनैल सिंह को बादल के खिलाफ खड़ा करने का ऐलान :
- हाल ही में आप ने जरनैल सिंह को पंजाब में प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ खड़ा करने का ऐलान किया है.
- जिसके बाद जरनैल लंबी विधानसभा सीट से प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ लड़ेंगे.
- बताया जा रहा है कि परंपरागत रूप से बादल वहीं से चुनाव लड़ते रहे हैं.
- हालांकि अभी बादल की पार्टी शिरोमणि अकाली दल ने उनकी उम्मीदवारी इस सीट से घोषित नहीं की है.
- परंतु परंपरागत रूप से उनके इसी सीट से चुनाव लड़ने के कारण अनुमान है की वह यहीं से चुनाव लड़ेंगे.
- आप की इस घोषणा के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्विटर पर केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था
- उन्होंने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि आप द्वारा उठाया गया यह कदम कुछ और ही संदेश दे रहा है
- इस सीट से जरनैल सिंह को खड़ा करने का मतलब है कि आप ने बादल के साथ साठगांठ कर ली है.
- दरअसल अमरिंदर का मानना है कि जरनैल मुख्यमंत्री बादल के खिलाफ एक कमजोर उम्मीदवार हैं.
- इस पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब कांग्रेस प्रमुख पर निशाना साधा है
- साथ ही उनसे पूछा कि सर क्या आप पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल या उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल,
- या सुखबीर के साले बिक्रम मजीठिया के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे या किसी ”सुरक्षित सीट” से लड़ेंगे?
- केजरीवाल को चुनौती देते हुए कैप्टन अमरिंदर ने पलटवार किया
- जिसके तहत ट्वीट किया कि बादल परिवार की कहानी तो अब खत्म हो गई.
- आप बताइए कि आप चुनाव कहां से लड़ेंगे, मैं वहीं आकर आपके खिलाफ चुनाव लड़ूंगा.
- उसके बाद आज सुबह केजरीवाल ने उनको जवाब देते हुए ट्वीट किया
- जिसके तहत कहा सर आप मुझसे लड़ रहे हैं,बादल परिवार/ड्रग्स के खिलाफ नहीं.
- बादल परिवार भी कह रहा है कि वे मुझसे लड़ेंगे.
- इससे जाहिर होता है कि आप दोनों की इच्छा एक-दूसरे से लड़ने के बजाय मुझसे लड़ने की है.
- इसके जवाब में कैप्टन ने कहा कि मैंने अरुण जेटली-मजीठिया को उस वक्त हराया था
- जब आपको पंजाब के बारे में कुछ पता भी नहीं था.
- लेकिन यह तो बताइए कि आप मुझसे लड़ने में इतना डर क्यों रहे हैं?
- जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच घमासान जारी है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें