प्रधानमंत्री मोदी की दो दिवसीय यात्रा के तुरंत बाद क़तर ने 23 भारतीय कैदियों को रिहा कर दिया।

इससे पहले नरेंद्र मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान दोहा में इस मुद्दे को क़तर सरकार के समक्ष उठाया था और भारतीयों के प्रति अच्छा बर्ताव करने की अपील की थी। बीजेपी प्रवक्ता ने भी इस दौरे के बारे में संकेत दिए थे कि पीएम दोहा में रह रहे भारतीयों की बेहतरी के लिए वहां की सरकार से बात करेंगे और इस मुद्दे पर भारत अपनी बात क़तर सरकार के सामने कहेगा।

पीएम ने दोहा में रहने वाले कामगारों के साथ खाना खाया था और उन्हें आश्वस्त किया था,’ यहाँ होने वाली किसी प्रकार की दिक्कत के बारे में इस मुद्दे पर बात करेंगे और ये हमारी पहली प्राथमिकता है।’

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क़तर के कदम का स्वागत किया और 23 भारतीयों की रिहाई पर ख़ुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के आपसी समबन्धों में नजदीकी लाने के लिए किये गए इस प्रयास के लिए क़तर सरकार का आभार व्यक्त करता हूँ।

विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, क़तर सरकार ने पीएम मोदी को आश्वासन दिया था और कहा था कि क़तर में रहने वाले करीब 6.3 लाख भारतीयों की बेहतरी के लिए हम काम करते रहेंगे।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें