[nextpage title=”Quality Test-NEW Indian 500 and 2000 Rupee Notes Quality – WASHING ” ]
बैंक में पुराने नोटों को बदलने पर मिल रहे नए नोटों को लेकर देश में लोगों के बीच खासा उत्साह है। लोग नए नोटों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। शायद यही वजह है कि सोशल मीडिया पर ऐसे बहुत से वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें नए नोटों पर अजीब तरह के टेस्ट किये गए हैं। कोई नए नोटों को फाड़ने का टेस्ट कर रहा है तो कोई आग लगाने का। इस वीडियो में भी एक युवक ने 2000 के नोट पर कुछ खास तरह के टेस्ट किए हैं।
[/nextpage]
[nextpage title=”Quality Test-NEW Indian 500 and 2000 Rupee Notes Quality – WASHING ” ]
https://www.youtube.com/watch?v=-gnvPu3hTpU
वीडियो में 2000 की नोट की गुणवत्ता जांचने के लिए कुछ टेस्ट किये गए हैं। ऐसे बहुत से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिनमे इन नए नोटों के साथ अजीब तरह के टेस्ट किये जा रहे हैं। हालांकि वीडियो देखकर यह समझ पाना मुश्किल है कि इन टेस्ट के जरिये आखिर क्या जताने की कोशिश की जा रही है। नए नोटों के जारी होने से पहले RBI नोटों की जांच करता ही है, यह बात लोगों की समझनी चाहिए। नोटों के साथ बरती जाने वालीं इस तरह की लापरवाही की वजह से हर साल देश को करोड़ों रूपये का नुकसान होता है। ऐसा करने से बचें और दूसरों को भी यह बात समझाएं।
[/nextpage]