कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर करारा हमला किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भारत के पास कमजोर प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने अपने इस ट्वीट में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का भी हवाला दिया है। बता दें कि विदेश में छुट्टियां मनाने के बाद देश लौटे राहुल गांधी मोदी सरकार पर लगातार हमलावर रुख अख्तियार किये हुए हैं।
यह भी पढ़ें… अग्नि के नहीं बाबा साहब की मूर्ति के फेरे लेकर बनें जीवनसाथी!
राहुल गांधी ट्विटर पर किये मोदी सरकार पर हमला :
- बुधवार सुबह राहुल ने ट्वीट कर कहा कि नरेंद्र मोदी को एक कमजोर प्रधानमंत्री हैं।
- राहुल ने अपने ट्वीट में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला दिया है।
- उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से H1-B मुद्दे पर कोई बातचीत नहीं हुई थी।
- इसके अलावा अमेरिका की ओर से कश्मीर को भारत प्रशासित कश्मीर कहने पर भी विदेश मंत्रालय ने इसे सही ठहराया था।
यह भी पढ़ें… ‘I for I’ का मतलब ‘इजराइल फॉर इंडिया’: पीएम मोदी
पिछले सप्ताह अमेरिका दौरे पर गये थे पीएम मोदी :
- बचा दें कि पीएम मोदी पिछले हफ्ते ही अमेरिका दौरे पर गए थे।
- वहां उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कई मुद्दों पर बातचीत की थी।
- दोनों की साझा प्रेस कांफ्रेंस में एच1-बी वीज़ा के मुद्दे पर कोई साझा बयान जारी नहीं किया गया था।
- वहीं अमेरिकी सरकार ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन सरगना सैयद सलाहुद्दीन को इंटरनेशनल आतंकी घोषित करते हुए कश्मीर को भारत प्रशासित कश्मीर करार दिया था।
- इस पर कांग्रेस का आरोप था कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है, हमने कोई कब्जा नहीं किया है।
- अब इस पर विदेश मंत्रालय का भी बयान आया है।
यह भी पढ़ें… इजरायल : धरती के सबसे सुरक्षित होटल में ठहरे हैं पीएम मोदी!
भारत अधिकृत जम्मू-कश्मीर कहने से हमारी मजबूती बढ़ जाती है :
- विदेश मंत्रालय का कहना था कि भारत अधिकृत जम्मू-कश्मीर कहने से हमारी मजबूती और भी अधिक हो जाती है।
- मंत्रालय ने कहा कि सैयद सलाहुद्दीन क्रॉस बॉर्डर आतंकवाद में शामिल है और भारत के खिलाफ इसे फैलाता है।
- विदेश मंत्रालय ने कहा कि 2010-2013 के बीच में क्रॉस बॉर्डर आतंकवाद में तेजी आई है, इस बात की पुष्टि उनकी खुद की रिपोर्ट करती है।
India has a weak PM pic.twitter.com/NKbUO1iOHX
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 5, 2017
यह भी पढ़ें… 2G स्पेक्ट्रम: अगले महीने आएगा घोटाला का फैसला!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें