गोवा के मर्गोवा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी की पद यात्रा का शुभारम्भ हुआ होली स्पिरिट चर्च से फतोर्दा स्टेडियम तक चली पद यात्रा.पद यात्रा के बाद अब वो लोगों को सभोदित कर रहे है.
एक प्रतिशत अमीरों ने देश का साठ प्रतिशत पैसा खाया
- राहुल गाँधी ने अपने संबोधन में इन आकड़ों को ज़ाहिर किया.
- उन्होंने बोला देश के अमीरों ही देश का पैसा खाया है.
- राहुल गांधी के अनुसार ये अकड़ा पिछले ढाई वर्षों का ही है.
- अगर उससे पहले की सोचा जाये तो अनुमान लगान मुस्किल है.
सारा धन काला नहीं है और काला धन सफ़ेद नहीं
- कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने गोवा में संबोधित करते हुए काले धन पर प्रतिक्रिया दी.
- नोट बंदी ने गरीबों पर हमला किया है अमीरों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.
- ये मानना है राहुल गाँधी का.
- भारतीय इकॉनमी पर भी नोट बंदी का असर हुआ है.
कांग्रेस भारत को भ्रष्टाचार मुक्त करना चाहता है
- राहुल गाँधी ने अपने भाषण में कांग्रेस को भ्रष्टाचार मिटाने के समर्थन में बताया है.
- अगर कांग्रेस इस भ्रष्टाचार को मिटने के लिए कोई कदम उठाएगी तो सब उसका समर्थन करेंगे.
- एक प्रतिशत अमीर वर्ग ने देश के आठ लाख करोड़ खाए हैं.
- और जब उन्होंने पैसा वापस नहीं किया तो केंद्र ने NPA घोषित कर दिया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें