आज गुजरात रैली में जब प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर उन्हें न बोलने देने का आरोप लगाया तो जवाब में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने उन्हे संसद में इमादर रहने की सलह दे दी.
एकतरफा बातों का नहीं है विश्वास
- राहुल गाँधी ने बोला की जनता को बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता.
- जनता समझदार है और मोदी की एक तरफा बातों का यकीन नहीं करेगी.
- राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को नोटबंदी पर खुली चर्चा की चुनौती दी है.
प्रधानमन्त्री बोले की संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा
- आज रैली में सम्भोदित करते हुए प्रधानमन्त्री ने बोला की उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा.
- इसलिए वो जनसभा में बोल रहे उन्होंने देश को धैर्य रखने को बोला है.
- प्रधानमंत्री बोले की संसद में विपक्ष चर्चा नहीं अपनी बात कहकर हंगामा कर रही है.
- जब से संसद का शीतकालीन सत्र हुआ है तबसे साँस में चर्चा नहीं केवल हंगामा हुआ है.
-
देश का पैसा विपक्ष हंगामा कर बर्बाद कर रहा है.
- राष्ट्रपति भी विपक्ष के इस आचरण से नाराज़ हैं.
- प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से बोला की भारत डिजिटल बन रहा है.
- लाइन से बहर आकर मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करें लोग तो स्थिति से जल्द निपटा जा सकता है
- प्रधानमंत्री ने देश से पचास दिनों का समय माँगा है.जो तीस दिसम्बर को खत्म होगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें