भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी बुधवार को महाराष्ट्र के भिवांडी में थे, जहाँ आरएसएस द्वारा मानहानि के मुक़दमे के तहत उनकी पेशी हुई। राहुल गाँधी पर आरएसएस के खिलाफ विवादित बयान देने के तहत मुकदमा चल रहा है, जिसमें उन्हें जमानत मिल गयी है।
पार्टी कार्यकर्ताओं को किया संबोधित:
- कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी बुधवार को महाराष्ट्र के भिवांडी में थे।
- राहुल गाँधी यहाँ आरएसएस पर विवादित बयान देने के तहत चल रहे मुक़दमे की पेशी में आये थे।
- मामले में राहुल गाँधी को जमानत मिल चुकी है।
- जमानत के बाद राहुल गाँधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
आज मैं लड़ पा रहा हूँ:
- राहुल गाँधी ने भिवांडी में अपने संबोधन में कहा कि, मैं बहुत खुश हूँ कि, आज मैं लड़ पा रहा हूँ।
- उन्होंने आगे कहा कि, मुझे ख़ुशी है कि, मैं इनके सामने खड़ा हो पा रहा हूँ।
- राहुल गाँधी ने कहा कि, एक तरफ आज़ादी की विचारधारा, दूसरी तरफ गुलामी की।
- उन्होंने आगे कहा कि, जिनसे मैं लड़ रहा हूँ, वो हिंदुस्तान के हर व्यक्ति को झुकाना चाहते हैं।
नोटबंदी पर हमला:
- राहुल गाँधी ने कहा कि, पीएम मोदी ने नोटबंदी की, लेकिन आपने किसी ने रईस व्यक्ति को लाइन में खड़े देखा है।
- उन्होंने आगे कहा कि, पीएम मोदी उद्योगपतियों की सरकार चला रहे हैं, और आपका सारा पैसा उन्हीं उद्योगपतियों को देंगे।
- साथ ही राहुल गाँधी ने इस मुद्दे को संसद में उठाने की भी बात कही।