हिमाचल और गुजरात विधानसभा चुनाव मौजूदा समय में देश की दो बड़ी राष्ट्रीय पार्टियों के लिए रसूख का विषय बन गया था, भारतीय जनता पार्टी जहाँ सूबे में लगातार 22 सालों के अपने रिकॉर्ड को बरक़रार रखने की कोशिश में हैं, वहीँ कांग्रेस राज्य में अपना 22 साल पुराना सूखा खत्म करने की कोशिश में दिखाई दे रही थी. बीजेपी ने दोनों राज्यों में बहुमत प्राप्त किया. (rahul gandhi) हिमाचल जहाँ कांग्रेस के हाथों से गया वहीँ गुजरात बचाने में बीजेपी सफल रही. कल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने कहा था कि वो जनता के निर्णय को स्वीकार करते हैं. वहीँ आज उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला बोला है.
राहुल गाँधी (rahul gandhi) ने बोला पीएम मोदी पर हमला
- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का बयान आया है.
- संसद सत्र में शामिल होने जा रहे राहुल गाँधी ने बात करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा.
- उन्होंने कहा कि लोगों ने कहा कांग्रेस लड़ नहीं सकती’ है लेकिन बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा.
- उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सवालों का बीजेपी ने जवाब नहीं दिया.
- राहुल ने कहा कि बीजेपी की मार्केटिंग अच्छी है.
- 3 महीने में गुजरात ने बहुत सिखाया कि गुस्से को प्यार से टक्कर दे सकते हैं.
- उन्होंने कहा कि गुजरात ने मोदी को मैसेज दिया है.
- राहुल गाँधी ने कहा कि लोगों का क्रोध सामने आया.
- राहुल गाँधी ने कहा कि गुस्से को प्यार हराएगा.
- गुजरात, हिमाचल के लोगों का आभार भी जताया.
- पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनके भाषण में विकास की बात नहीं थी.
- पीएम मोदी की विश्वसनीयता पर बड़ा सवाल उठा है.
- राहुल (rahul gandhi) ने पूछा कि भ्रष्टाचार पर पीएम बोलते हैं लेकिन जय शाह पर क्यों नहीं बोलते हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें