कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अमेरिका के बर्कले में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में आज भाषण दिया। उन्होंने इस दौरान केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया। कहा देश में सांप्रदायिक ताकतें मजबूत हो रही हैं। घाटी में फैली अशांति और नोटबंदी से गिरी विकासदर के लिए नरेंद्र मोदी सरकार जिम्मेदार है। बीजेपी मेरे खिलाफ एजेंडा चला रही है, इससे किसी का भला नहीं होगा।
यह भी पढ़ें… PoK में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करने के सभी रहस्य का खुलासा
ध्रुवीकरण से देश को खतरा :
- कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हे कहा कि देश में सांप्रदायिक ताकतें बढ़ रही हैं।
- कहा ध्रुवीकरण से देश को खतरा है।
- बीजेपी मेरे खिलाफ एजेंडा चला रही है, इससे किसी का भला नहीं होगा।
- कश्मीर में अशांति को लेकर भी मोदी सरकार को घेरा।
- कहा नौ साल मैंने मनमोहन सिंह, पी. चिदंबरम, जयराम नरेश के साथ मिलकर कश्मीर पर काम किया।
- 2013 में हमने मनमोहन को गले लगाकर कहा कि आप की सबसे बड़ी सफलता घाटी में आतंकवाद को कम करना है।
- राहुल गांधी ने कहा कि कश्मीर को लेकर कभी बड़े-बड़े भाषण नहीं दिये।
- हमने वहां पर पंचायती राज पर काम किया और छोटे लेवल पर लोगों से बात की।
- पीएम मोदी अच्छे कम्यूनिकेटर हैं लेकिन, वो साथी नेताओं की नहीं सुनते हैं।
यह भी पढ़ें… धावक प्रियंका पवार डोप टेस्ट में फेल, लगा 8 साल का बैन
मैंने बचपन से ही हिंसा की त्रासदी को झेला :
- राहुल गांधी ने कहा कि मुझसे से बेहतर हिंसा को कौन समझ सकता है।
- उन्होंने कहा कि मैंने बचपन से ही हिंसा की त्रासदी को झेला है।
- कहा कि मेरे पिता और दादी को मार दिया गया, मुझसे ज्यादा हिंसा किसने झेली है।
- राहुल गांधी ने 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए सिख दंगे की निंदा कर कहा कि मैं उनके न्याय के लिए उनके साथ हूं।
- कहा कि मेरी दादी सिखों को अपना मानती थीं, जब वह चुनाव हार गईं, तो भी हमारे घर के चारों ओर सिख लोग ही थे।
- उन्होंने कहा कि किसी भी तरह हिंसा का मैं निंदा करता हूं।
- इन दिनों भारत में मुसलमानों के खिलाफ हिंसा हो रही है और साथ ही दलितों का उत्पीड़न किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें… शिकागो में स्वामी विवेकानंद का भाषण आज भी प्रासंगित
पार्टी पर दिया बयान :
- यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में छात्रों को संबोधित करते हुए पार्टी को लेकर बड़ी बात कही।
- कहा कि पार्टी की तरफ से यदि मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी जाती है तो मैं इसके लिए तैयार हूं।
- राहुल ने अपने संबोधन में यह स्वीकार किया कि साल 2012 में कांग्रेस में घमंड आ गया था।
- पार्टी ने जनता से संवाद कम कर दिया था, इस कारण पार्टी की लोगों से दूरी बन गई थी।
- इस दौरान उन्होंने छात्रों के बीच विभिन्न मामलों पर अपने विचार रखें।
राहुल से पहले नेहरू ने दिया था भाषण :
- बर्कले में राहुल द्वारा समकालीन भारत और आगे के रास्ते पर भाषण दिये।
- भारत के पहले प्रधानमंत्री और राहुल के नाना जवाहर लाल नेहरू ने बर्कले में 1949 में भाषण दिया था।
यह भी पढ़ें… सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार: रक्षा मंत्री