[nextpage title=”राहुल दादरी ” ]
नोटबंदी के चलते देशभर में लोगों को कैश से सम्बंधित समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लोगों का हाल जानने के लिए अचानक उत्तर प्रदेश के दादरी में पहुँच गए। दादरी में राहुल ने अनाज मंडी के किसानों और जनता से मुलाक़ात की ।यही नही राहुल बैंक के बाहर लाइनों में कहे लोगों से भी मिले ।दादरी के अछेजा इलाके में नोटबंदी मुद्दे को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए इसे गलत बताया । राहुल ने ये भी कहा की ‘जो इमानदार लोग हैं उन सब को लाइन में खड़ा कर दिया मोदी जी ने ”
अगले पेज पर देखिये वीडियो:
[/nextpage]
[nextpage title=”राहुल दादरी ” ]
राहुल गांधी पहुंचे दादरी की अनाज मंडी
https://www.youtube.com/watch?v=rAFDOZR88QQ&feature=youtu.be
- नोटेबंदी के बाद लोगों को कैश सम्बंधित समस्याओं से रोजाना जूझना पड़ रहा है ।
- लेकिन इसके बाद भी उन्हें पैसे नही मिल पा रहे हैं।
- ऐसे में किसानों का हाल जाने के लिए राहुल गांधी अचानक उत्तर प्रदेश के दादरी में पहुँच गए।
- जहाँ उन्होंने अनाज मंडी के किसानों और जनता से मुलाक़ात की ।
- अछेजा इलाके में लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा।
- राहुल ने कहा की “जो इमानदार लोग हैं उन सब को लाइन में खड़ा कर दिया मोदी जी ने। “
- बता दें कि राहुल गांधी बैंकों की लाइन की जानकारी लेने के लिए बैंक भी पहुँचे।
ये भी पढ़ें :हैकरों के निशाने पर संसद अब फसेंगी मछलियां !
[/nextpage]