लोकसभा में आज हंगामे के आसार हैं. सुबह की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा है. पीएम मोदी भी संसद सत्र में मौजूद हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने बीजेपी सांसदों के साथ बैठक की और सदन की कार्यवाही पर चर्चा भी की. इस बैठक में अरुण जेटली और अनंत कुमार भी मौजूद थे.
सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ देर बाद ही स्थगित कर देनी पड़ी. दोपहर 12 तक के लिए कार्यवाही स्थगित की गई है. कांग्रेस उपाध्यक्ष भी संसद सत्र में भाग लेने सदन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सरकार पर हमला बोला.
मैं सदन में बोलने के लिए आया हूँ:
- राहुल गाँधी लगातार केंद्र सरकार के रवैये पर सवाल उठा रहे हैं.
- उनका कहना है कि पीएम देश के बाहर बोलते हैं लेकिन सदन में नहीं आते हैं.
- पीएम मोदी बयान देने से क्यों डरते हैं.
- विपक्ष के सवालों से क्यों भाग रहे हैं पीएम.
- जनता को मुसीबत में डालकर पीएम मोदी खुद खामोश क्यों हैं.
- सदन में आकर उन्हें सारे सवालों का जवाब देना चाहिए.
- राहुल ने कहा कि वो सदन में बोलने के लिए आये हैं.
- अब देखना है कि सरकार उन्हें बोलने देती है या नहीं.
नोटबंदी के बाद कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों के निशाने पर पीएम मोदी और बीजेपी है. जनता को होने वाली दिक्कतों का हवाला देते हुए विपक्ष ने पीएम मोदी से नोटबंदी पर अपनी बात सदन में रखने की मांग की है.