नोट बंदी पर संग्राम अभी भी जारी है इसी संधर्भ में भाजपा और कांग्रेस ने बयानों का आदान प्रदान किया है.भाजपा ने राहुल गांधी के ब्यान पर अपनी प्रतिक्रया दी है.

देश का धार्मिक आधार पर विभाजन

  • राहुल गाँधी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाना.
  • मोदी देश का धार्मिक स्तर पर विभाजन कर रहे हैं .
  • राजनाथ सिंह पर भी राहुल का तीखा निशाना पड़ा था.
  • राहुल बोले थे की पाकिस्तान तो देश का बंटवारा कर रहा है.
  • पर मोदी और उनके नेता भी भारत में यहीं काम कर रहे हैं.

राहुल गांधी पर श्रीकांत शर्मा का बयान

  • भाजपा के सचिव श्रीकांत शर्मा ने राहुल गाँधी को बोला है की वो बीमार हैं.
  • और बेवजह टीआरपी के लिए करते हैं बेकार की बयानबाजी.
  • जहां पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ है वहीँ उनका ब्यान आतंकवादियों को बढ़ावा देगा.

संसाधनों पर पहला हक़ अल्पसंख्यक का या गरीब का

  • श्री कान्त शर्मा बोले कांग्रेस और भाजपा की सोच में बड़ा अंतर है.
  • कांग्रेस के पूर्व प्रधानमन्त्री ने बोला की अल्पसंख्यक को पहला दर्जा मिलना चाहिए.
  • भाजपा गरीब वर्ग के पक्ष में है उन्हें हक़ दिलाना चाहती है.
  • नोट बंदी काला धन रखने वालों के खिलाफ है.
  • इसलिए लोगों को दिकात हो रही है.
  • जिसने म्हणत से पैसा कमाया है उसे नोट बंदी से कोई दिकात्र नहीं है .

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें