राफेल को लेकर मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से झूठ बोला :राहुल गांधी
- राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने राफेल मामले (Rafale Deal) को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर एक बार फिर निशाना साधा और आरोप लगाया
- कि इस विमान सौदे को लेकर मोदी ने फ्रांस के साथ समानांतर बातचीत की और उन्हें इस पर जवाब देना चाहिए।
- भाषा के अनुसार,राहुल गांधी ने अंग्रेजी के प्रतिष्ठित अखबार ‘द हिंदू की एक खबर की पृष्ठभूमि में संवाददाताओं से कहा, ‘अब रक्षा मंत्रालय कह रहा है कि प्रधानमंत्री ने समानांतर बात की और हमारी स्थिति कमजोर की।
- इस पर प्रधानमंत्री जवाब दें।’
राफेल डील
- उन्होंने कहा, ‘वायुसेना के मेरे पायलट मित्रों, आप लोग समझ लो कि ये 30 हजार करोड़ रुपये आपके लिए इस्तेमाल हो सकते थे।
- उन्होंने ये पैसे अनिल अंबानी को दे दिए।
- अब स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री ने इस देश से चोरी की है।
- मैं कड़े शब्द इस्तेमाल नहीं करता, लेकिन करने को विवश हो रहा हूं कि भारत के प्रधानमंत्री चोर हैं।
राफेल मुद्दे पर राहुल ने कहा
- रक्षा मंत्रालय ने इसको लेकर आपत्ति जताई कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने राफेल विमान सौदे को लेकर फ्रांस के साथ समानांतर बातचीत की जिससे इस बातचीत में रक्षा मंत्रालय का पक्ष कमजोर हुआ।
- राफेल विमान सौदे को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी प्रधानमंत्री और अनिल अंबानी पर लगातार हमले कर रहे हैं।
- सरकार और अनिल अंबानी के समूह ने उनके आरोपों को पहले ही खारिज किया है।
- कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम सच्चाई को सामने लेकर आए और अब हम इसे और आगे ले जाएंगे।
- मुझे पीएम के लिए कड़े शब्द बोलने पड़ रहे है लेकिन ये सच है।
- राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि उसने सुप्रीम कोर्ट से झूठ बोला।
- पूरे फैसले पर ही सवाल खड़ा हो गया है क्योंकि जिस कैग रिपोर्ट को पेश किया जाना था, वो कभी पेश ही नहीं हुई।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें