कांग्रेस द्वारा आयोजित एक दिवसीय जन वेदना सम्मलेन में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को आड़े हाथों लिया.राहुल गाँधी बोले कांग्रेस डरो मत का नारा लगाती है.जबकि भारतीय जनता पार्टी डरो और डराओ का नारा लगाती है.
मेरा नाम मोदी है मैं तुम्हारी ज़मीन छीन सकता है
- राहुल गाँधी ने किसानों की ज़मीन छीने जाने पर ये बयान दिया है.
- भारत एक अकलमंद देश है जिसने अंग्रेजों को भगाया है.
- मोदी सरकार को भी अप ही लोग भागायेंगें.
- राहुल गाँधी बोले नोट बंदी पर भारत के करोड़ों लोग लाइनों में खड़े थे.
- किसी भी भ्रष्ट व्यक्ति को वहां खड़ा नहीं पाया गया.
आर्मी की देखा देखी किसानों पर मोदी की सर्जिकल स्ट्राइक
- राहुल गांधी ने नोट बंदी को सर्जिकल स्ट्राइक कहा.
- प्रधानमंत्री ने सोचा होगा की जब भारतीय आर्मी सीमा पर सर्जिकल स्ट्राइक कर सकती है.
- तो मैं देश की गरीब जनता पर सर्जिकल स्ट्राइक कर देता हूँ.
- प्रधानमंत्री मोदी केवल डायलोग मारना जानते हैं.
- मित्रों ये मित्रों वों के नाम पर वो बहुत कुछ कह जाते हैं.
- राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर आरोपों की बरसात करते हुए कहा.
- इस सूट बूट की सरकार की अलग ही फिलोसिफी है.
राम नाम जपना गरीब का माल अपना मोदी का मिशन है
- राहुल गाँधी ने भाजपा सरकार पर गरीबों का पैसा गबन करने का आरोप लगाया.
- भारतीय जनता पार्टी देश को बर्बाद कर रही है.
- भ्रष्टाचार फैला रही है.नफरत फैला रही है.
- नोटबंदी को भारत में लागू करके देश की बर्बादी हो रही है.