पीएम मोदी के 500-1000 रूपये के नोट अचानक बंद करने के 3 दिन बाद आज लोगों की भीड़ अपने पैसे निकालने के लिए बैंकों और एटीएम पर उमढ पड़ी है । लेकिन लोगों को बड़ी मशक्कत के बाद 4 हज़ार रुपये मिल पा रहे हैं । ऐसे में दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट के पास के एसबीआई बैंक से 4 हज़ार रुपये बदलने राहुल गांधी खुद पहुँच गए । राहुल ने कहा कि वो आम लोगों के साथ खड़े हैं। पीएम के इस फैलसे की आलोचना करते हुए राहुल बोले पीएम को लोगों की परेशानी समझ नही आ रही है। राहुल को एटीएम पहुंचा देख कर लोगों की भीड़ उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उमढ पड़ी और बहुत से लोगों ने राहुल गाँधी के साथ अपनी सेल्फी ली।
नोट बंदी पर बोले राहुल ‘आम आदमी को होने वाला दर्द पीएम को समझ नहीं आएगा”
- पीएम मोदी के 500-1000 रूपये के नोट अचानक बंद करने का ऐलान का दिया।
- राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले से आम आदमी को भारी परेशानी हो रही है।
- राहुल खुद पार्लियामेंट स्ट्रीट के पास एसबीआई बैंक की ब्रांच पहुंचे।
- राहुल ने कहा, ‘मैं यहां 4000 रुपये बदलने के लिए आया हूं,
- यहां भीड़ देखकर ये साफ है कि लोगों को परेशानी हो रही है।’
- राहुल ने कहा कि इस बुरे दौर में वो आम लोगों के साथ हैं।
ये भी पढ़ें:SYL पर फैसले के चलते पंजाब जाने वाली हरियाणा रोडवेज की बसें बंद!
- पीएम पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ‘आम आदमी को इस व्यवस्था से जो दर्द हो रहा है,
- वो दर्द पीएम को समझ नहीं आएगा।’
- राहुल ने कहा कि ‘सरकार आम लोगों की सहूलियत के लिए होनी चाहिए ना कि 15-20 लोगों के लिए हो।’
- उन्होंने कहा कि ‘लोग घंटों से लाइन में खड़े हैं ,तो वो भी खड़े रहना चाहते हैं।’
- लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें खड़े होने नहीं दिया गया और सीधे बैंक के अंदर भेज दिया गया।
- राहुल ने कहा कि गरीब लोग मेहनत की कमाई लेकर दर-दर भटक रहे हैं।
- उन्होंने कहा कि “इस पूरे मामले में पीएम मोदी को जवाब देना चाहिए कि आखिर हो क्या रहा है।”
ये भी पढ़ें :माओवादी संगठन के 25 लाख रूपये जमा करता हुए एक व्यक्ति पकड़ा गया