बीते दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गोवा में एक समारोह में जनता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पूरे देश की जनता का 500 और 1000 के नोटों को बंद करने के फैसले का समर्थन करने के लिए शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा कि वे पूरे देशवासियों का अभिनन्दन करते है कि उन्होंने बड़े नोटों को बंद करने के सरकार के फैसले का स्वागत किया। मगर अब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने पीएम मोदी के इस बयान पर पलटवार किया है।
पीएम को अब पता चली आम लोगो की तकलीफ :
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीते दिन गोवा में एक समारोह में शिरकत कर रहे थे।
- इस दौरान उन्होंने सभी देशवासियों का धन्यवाद किया और उन्होंने शुक्रिया कहा।
- पीएम मोदी अपने इस भाषण के दौरान काफी भावुक भी हो गए थे।
- वे बोले कि देश के लिए मैंने अपना घर, अपना परिवार छोड़ दिया है।
यह भी पढ़े : पीएम मोदी का गाजीपुर दौरा, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम!
- उन्हें पद का मोह नहीं है, उन्हें तो बस देश की तरक्की में बाधक गंदगी को साफ़ करना है।
- इस पर राहुल गाँधी ने कहा है कि पीएम को देशवासियों की तकलीफ के बारे में बड़ा फैसला लेने के पहले सोचना चाहिए था।
- पूरा देश इस समय अपना सारा काम-धंधा छोड़कर सिर्फ बैंको और एटीएम के बाहर लाइनों में लगा हुआ है।
यह भी पढ़े : देश में अराजकता फैलाकर जापान भाग गए बादशाह- आजम खां!