[nextpage title=”rahul” ]
बीते दिनों हुए कई राज्यों के चुनाव के बाद अब सभी पार्टियों ने लोकसभा चुनावों की तैयारियाँ शुरू कर दी है। चुनाव के पहले ही विपक्ष के सामने एक बड़ी समस्या है कि किस तरफ नरेंद्र मोदी और भाजपा का सामना किया जाये। 2014 का हाल देखते विपक्षी दल इस समय पीएम मोदी के खिलाफ एक बड़े चेहरे को खड़ा करना चाहता है जिसका अब खुलासा (rahul gandhi revealed) खुद राहुल गाँधी ने कर दिया है।
[/nextpage]
[nextpage title=”rahul2″ ]
राहुल ने किया खुलासा (rahul gandhi revealed) :
- आज राहुल गाँधी अमेरिका की कैलीफोर्निया यूनिवर्सिटी में भाषण देने के लिए पहुँचे हुए थे।
- इस दौरान हमेशा की तरह उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर बयान दिए।
- उन्होंने अपने भाषण में मोदी सरकार द्वारा शुरू की गयी योजनाओं में गलतियाँ बताई।
- मगर मोदी सरकार पर हमला करते हुए राहुल खुद घिरते हुए दिखाई दिए।
- दरअसल उन्होंने भाषण में लोकसभा में सदस्यों की संख्या को गलत बता दिया था।
- राहुल ने भाषण में लोकसभा में सदस्यों की संख्या को 546 बताया जबकि ये 545 होती हैं।
- इसके बाद से सोशल मीडिया पर राहुल गाँधी का जमकर मजाक बनाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें, BJP मेरे खिलाफ एजेंडा चला रही है : राहुल गांधी
- विपक्ष के प्रधानमंत्री उम्मीदवार के सवाल पर राहुल गाँधी ने अपना बयान दिया।
- राहुल ने कहा कि यदि पार्टी चाहेगी तो जरूर प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनूँगा।
- साथ ही उन्होंने एक और बयान देते हुए कहा कि हमारा देश परिवारवाद से चलता है।
- राहुल बोले कि अखिलेश यादव, एम के स्टालिन से लेकर अभिषेक बच्चन तक कई उदाहरण हैं।
- उन्होंने कहा कि चुनाव के लित्ये कांग्रेस में लगातार परिवर्तन किये जा रहे हैं।
- कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी वाले बस मेरे खिलाफ बातें बनाना ही जानते हैं।
- साथ ही वे बोले कि बीजेपी सरकार में तो देश का नया कानून खुद मंत्री ही बैठ कर बना लेते हैं।
- मगर कांग्रेस सरकार में जनता की राय के अनुसार ही कानून का निर्माण किया जायेगा।
ये भी पढ़ें, हजारों लोगों को रोज़गार देगी बुलेट ट्रेन : पीयूष गोयल
[/nextpage]